{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Rajasthan: राजस्थान में घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को मिली बड़ी राहत, महिला अधिकारिता विभाग कर रहा है ये इंतजाम 

 

Rajasthan: राजस्थान में घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए एक नई व्यवस्था की जा रही है। घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला कॉल करेगी तो अब चंद सेकंड में ही नजदीकी पुलिस उसके घर पहुंच जाएगी। सरकार के द्वारा इसके लिए एक नई व्यवस्था की जा रही है इसके साथ ही 20 थानो में नए महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र खुलेंगे।

महिला अधिकारिता विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। ये केंद्र इसी माह शुरू होने की उम्मीद है। जयपुर जिले में एक केंद्र खोला जाएगा, जबकि सबसे अधिक 3 केंद्र सीकर व दो केंद्र जोधपुर जिले में खुलेंगे।
महिला अधिकारिता विभाग ने दिए निर्देश
महिला अधिकारिता विभाग ने केंद्र खोलने के लिए थानों का चयन कर संबंधित पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिख दिया है, ताकि थानों में केंद्र के लिए जगह मिल सके।
वहीं जिला महिला सहायता समितियों ने इन केंद्रों में काउंसलर्स के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हर केंद्र पर दो-दो काउंसलर नियुक्त किए जाएंगे।
महिला अधिकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थानों में इन केंद्रों पर तैनात काउंसलर पीड़ित महिला की मदद करेंगे। इसके लिए पीड़िता के साथ उसके परिवार के सदस्यों को बुलाकर समझाइश की जाएगी। अगर समझाइश से बात नहीं बनती है तो पीड़िता की कानूनी सहायता की जाएगी। इसके लिए विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से नि:शुल्क वकील तक उपलब्ध करवाया जाएगा।