{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Rajasthan Update: राजस्थान ने बनेगा 342 KM लंबा नया एक्सप्रेस-वे, जमीन मालिक होंगें मालामाल

 

Rajasthan Update: ब्यावर से भरतपुर तक 342 किलोमीटर का एक्सप्रेस बनाने के लिए नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI )को जिम्मेदारी की गई है।
सर्वे हुआ शरू NHAI के पास 18 महीने का समय
अच्छी खबर ये निकलकर सामने आ रही है इस एक्सप्रेसवे की सर्वे जनवरी में डीपीआर के लिए हरी झंडी मिलने के बाद शुरू हो गया है। ब्यावर-गोमती हाइवे निर्माण कर रहे एनएचएआई (NHAI ) को डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ब्यावर से भरतपुर तक हाइवे निर्माण को सर्वे होगा और अनुमानित लागत के बाद बजट मिलेगा और सड़कों निर्माण को नया रूप दिया जायगा।

NHAI को इस काम के लिए 18 महीने का समय दिया गया है। बता दे की सरकार द्वारा इस साल बजट में सड़कों और राज्य की कनक्टिविटी को लेकर ध्यान दिया जा रहा है। जिससे प्रदेश के जिलों में कई निर्माण कार्य प्रगति पकड़ेंगे साथ ही बजट में स्टेट हाइवे, बायपास रोड, फ्लाई ओवर, एलिवेटेड रोड, आरओबी, आरयूबी, ब्रिज निर्माण, सड़कों की मरम्मत पर भी विशेष ध्यान दिया जायगा।

बजट में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे को काफी ऊपर रखा गया है। इसके रुट की बात करें तो यह एनएच-58 से शुरू होकर भरतपुर के एनएच-21 तक 342 किलोमीटर तक का सफर आसान करेगा। उम्मीद यह भी की जा रही है इस इसके बिच आने वाली जमीनों के रातों में भी काफी उछाल देखा जा सकता है।इस नए राजमार्ग की ख़ास बात यह भी रहने वाली है की इसमें रूट शामिल किए जाएंगे, जहां अब तक कनेक्टिविटी नहीं है। अधिक जानकारी के लिए बता दे की ब्यावर से भरतपुर जाने के लिए अभी 370 किलोमीटर की दूरी तय करने में 7-8 घंटे तक लग रहे हैं। यह एक्सप्रेसवे सफर आसान करने के साथ साथ समय में भी बचत करेगा।