{"vars":{"id": "115716:4925"}}

राजस्थान मौसम : राजस्थान के इन जिलों में दो सप्ताह तक होगी जमकर बारिश, 19 जिलों में अब तक  हो चुकी है औसत से ज्यादा बरसात

 

राजस्थान में अब तक मानसून सीजन की बारिश का कोटा एक महीने पहले ही पूरा हो चुका है।
जुलाई के महीने में  बरसात ने 69 साल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। अगस्त के लास्ट 2 सप्ताह में अच्छी बरसात होने की संभावना है।

मानसून के जल्दी आने से हुआ फायदा

राजस्थान में इस सीजन में मानसून 1 सप्ताह पहले आ चुका था । इसके बाद से अगस्त के पहले सप्ताह तक मानसून का दौर चला।

राजस्थान राजस्थान के 19 जिलों में औसत से अधिक बरसात

राजस्थान के 33 में से 19 जिले ऐसे हैं जहां पर मानसून सीजन की बारिश का कोटा 14 अगस्त तक पूरा हो चुका था।
जिन में अजमेर, बारा, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर ,जयपुर ,झुंझुनू ,करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक ,चूरू ,हनुमानगढ़, गंगानगर पाली नागौर जोधपुर शामिल है।(Rajasthan weather update)


अगले दो सप्ताह अच्छी बारिश होने की संभावना

मौसम केन्द्र जयपुर(Mausam ke andar Jaipur) के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- राज्य में अगले दो सप्ताह यानी 28 अगस्त तक अब मानसून एक्टिव फेज में रहेगा। इससे राज्य के कई हिस्सों में इन दो सप्ताह बारिश का दौर जारी रहेगा।(Rajasthan  weather  update)

पहले सप्ताह में 18 अगस्त तक लगातार हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं 19 से 21 अगस्त के बीच पूर्वी राजस्थान(Rajasthan) के साथ-साथ पश्चिमी राजस्थान के जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

22 से 28 अगस्त( 22 to 28 August ) के दौरान भी राज्य में मानसून एक्टिव फेज में रह सकता है। इस दौरान राजस्थान में सामान्य से ज्यादा वर्षा  होने का अनुमान है।