{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Rajasthan News: राजस्थान प्रदेश को मिलेगी नए एक्सप्रेस-वे की सौगात, 97 फ़ीसदी निर्माण कार्य हुआ पुर्ण 

बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस वे (Bandikui Jaipur Expressway) राजस्थान प्रदेश के दो जिलों में बनाया जा रहा है। इस हाईवे का करीब 32 किलोमीटर से अधिक हिस्सा दौसा और 34 किलोमीटर  से अधिक हिस्सा जयपुर जिले में बनाया जा रहा है। 

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे (Delhi Mumbai Expressway) से जयपुर को जोड़ने हेतू नवंबर 2022 में शुरू किया गया था। अब इसका निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इस हाईवे के शुरू होने से राजस्थान प्रदेश की जयपुर और दोसा जिले के वाहन चालकों का आवागमन सुगम होने के साथ ही समय की बचत भी हो सकेगी। 

 

New National Highway in Rajasthan: राजस्थान प्रदेश को केंद्र सरकार से नए एक्सप्रेसवे के रूप में बड़ी सौगात मिली है। केंद्र सरकार प्रदेश में रोड कनेक्टिविटी बढ़ाने हेतु 1368 करोड़ रुपए की लागत से नए एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है। इस हाईवे का निर्माण कार्य लगभग 97% पूरा हो चुका है। यह हाईवे जयपुर और दोसा जिले में विकास के नए दरवाजे खोलने का भी काम करेगा।

सरकार राजस्थान प्रदेश में बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस वे (Bandikui Jaipur Expressway) के रूप में प्रदेश के लोगों को यह बड़ी सौगात देगी। बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस वे की करीब 67 किलोमीटर लम्बाई रखी गई है। इस हाईवे के शुरू होने के बाद प्रदेश में रोड कनेक्टिविटी तो बेहतर होगी ही होगी साथ ही साथ लोगों का सफर भी आसान होगा। 

जयपुर और दिल्ली का सफर होगा आसान

बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस वे (Bandikui-Jaipur Expressway) का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद वाहन चालकों का जयपुर और दिल्ली का सफर आसान हो जाएगा। इस हाईवे का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में चल रहा है। जानकारी के अनुसार प्रदेश के कोलवा क्षेत्र के समीप आरओबी (ROB) का कार्य पूर्ण होने पर यहां आमजन हेतु यातायात शुरू कर दिया जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हाइवे पर अगले महीने तक यातायात संचालन शुरू होने के बाद जयपुर, दिल्ली सहित अन्य जगहों का सफर भी आसान होगा। 

जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे (Jaipur-Agra National Highway) पर यातायात का दबाव होगा कम

बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस वे (Bandikui-Jaipur Expressway) का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद वाहन चालकों को तो सुविधा मिलेगी ही मिलेगी साथ ही साथ जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर यातायात दबाव भी कम हो जाएगा। 

इस हाईवे पर सरकार लगभग 1368 करोड़ रुपए खर्च करेगी। करोड रुपए की लागत से 66.91 किलोमीटर लम्बे बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस वे (Bandikui-Jaipur Expressway) का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद आसपास के ग्रामीण क्षेत्र को भी इसका लाभ मिलेगा।  बनाया जा रहा हैं। 

जयपुर और दौसा जिले में हो रहा है बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस-वे का निर्माणकार्य 

बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस वे (Bandikui Jaipur Expressway) राजस्थान प्रदेश के दो जिलों में बनाया जा रहा है। इस हाईवे का करीब 32 किलोमीटर से अधिक हिस्सा दौसा और 34 किलोमीटर  से अधिक हिस्सा जयपुर जिले में बनाया जा रहा है।  पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे (Delhi Mumbai Expressway) से जयपुर को जोड़ने हेतू नवंबर 2022 में शुरू किया गया था। अब इसका निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इस हाईवे के शुरू होने से राजस्थान प्रदेश की जयपुर और दोसा जिले के वाहन चालकों का आवागमन सुगम होने के साथ ही समय की बचत भी हो सकेगी। 

जयपुर, दिल्ली एवं मुंबई की होगी सीधी कनेक्टिविटी 

बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस वे (Bandikui Jaipur Expressway) का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद जयपुर-आगरा एक्सप्रेस वे पर वाहनों का दबाव कम होने के साथ देश की राजधानी दिल्ली मुंबई और जयपुर से सीधी कनेक्टिविटी भी हो जाएगी। जानकारी के अनुसार बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस वे (Bandikui Jaipur Expressway) का तकरीबन 97 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया हैं। 

आने वाले समय में प्रदेश के आम लोगों को के लिए इसे खोलने की तैयारी भी तेज हो गई है। हालांकि अभी काम पूर्ण न होने के कारण दौसा जिले में भेड़ोली इन्टरचेंज से वाहन चालकों को हाईवे पर चढ़ने से रोकने के लिए अवरोधक लगाकर गार्ड तैनात कर दिए गए हैं।

एनएचएआई (NHAI) द्वारा बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस वे (Bandikui Jaipur Expressway)पर 
 दो बड़े ब्रिज, 13 छोटे ब्रिज और एक आरओबी बनाया गया है। वहीं दो फ्लाईओवर हैं। इसके  बगराना/कानोता आदि जगहों पर और भेड़ोली, खुरीखुर्द, सुंदरपुरा गांव के पास, हीरावाला/मुकुन्दपुरा के समीप इंटरचेंज बनाए गए हैं और एक फ्लाई ओवरब्रिज का भी निर्माण किया गया है।