{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Rajasthan: राजस्थान में आज होगी भयंकर तूफानी बारिश, नागौर अजमेर सहित इन जिलों में रेड अलर्ट जारी 

 

Rajasthan : राजस्थान में लो प्रेशर एरिया बनने के कारण लगातार भारी बारिश हो रही है। राज्य के कई जिलों में बारिश ने तबाही मचा रखी है। अगले 48 घंटे में नागौर अजमेर श्रीगंगानगर सवाई माधोपुर सहित कई जिलों में तूफानी बारिश होने वाली है। मौसम विज्ञान को की माने तो लगातार बारिश होने की वजह से एक बार फिर से हालत बिगड़ सकते हैं।

राजस्थान में अभी तक सबसे ज्यादा बारिश बांसवाड़ा में दर्ज किया गया है। लगातार बारिश होने से कई जर्जर मकान भी गिर रहे हैं जिसकी वजह से खतरा बढ़ता जा रहा है।मौसम वैज्ञानिकों का कहना है राज्य में अभी बारिश से रात में मिलने वाली है। कई जिलों में ऐसे ही झमाझम बारिश होती रहेगी।


आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट


मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 28 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो बांसवाड़ा, झालावाड़ और प्रतापगढ़ में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, जालोर, जोधपुर, नागौर और पाली में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

अगले 3 दिन यहां होगी बारिश

22 अगस्त: बांसवाड़ा, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, जालोर, जोधपुर, नागौर और पाली में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है।


23 अगस्त: टोंक, सवाईमाधोपुर और करौली में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, कोटा, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है।