{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Rajasthan roadways : राजस्थान में महिलाओं का रक्षाबंधन पर बसों में दो दिन किराया नहीं लगेगा, इन बसों में एक दिन ही फ्री

 
 Rakshabandhan :  रक्षाबंधन पर प्रदेश की महिला और बालिकाएं रोडवेज बसों में दो दिन फ्री यात्रा कर सकेंगी। वहीं शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट में चलने वाली लो फ्लोर बसों में एक ही दिन फ्री यात्रा मिलेगी। इस संबंध में जेसीटीएसएल एमडी नारायण सिंह ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार महिलाएं 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन लो फ्लोर में फ्री यात्रा कर सकेंगी।

यह छूट 8 अगस्त से रात 12 से 9 अगस्त रात 12 बजे तक रहेगी। कंडक्टर को बसों में सफर करने वाली महिलाओं का टिकट जारी करना होगा। टिकट पर महिला यात्री अंकित करना जरूरी होगा। यह सुविधा लो फ्लोर बसों में एसी और नॉन एसी दोनों में रहेगी, जबकि रोडवेज में महिला और बालिकाओं को सिर्फ नॉन एसी बसों में ही फ्री यात्रा की सुविधा है।