{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Rajasthan news : दलहन-तिलहन की खरीद के लिए 18 से रजिस्ट्रेशन

 
प्रदेश में दलहन व तिलहन की समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद के लिए 18 अक्टूबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरु होगा। किसान अपनी उपज मूंग, मूंगफली, उड़द और सोयाबीन को एमएसपी पर बेचने के लिए अपने जन आधार कार्ड व ऑनलाइन गिरदावरी से ई-मित्र के जरिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले में मूंग खरीद के लिए 27 सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है। मूंग का समर्थन मूल्य 8,768 रुपए प्रति क्विंटल, उड़द का 7,800 रुपए प्रति क्विंटल, मूंगफली का 7,263 रुपए प्रति क्विंटल व सोयाबीन का समर्थन मूल्य 5,328 रुपए प्रति क्विंटल एफ.ए.क्यू. श्रेणी का घोषित किया गया है।