{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Rajasthan: राजस्थान के इस शहर में अब सड़क पर कचरा फेंकते ही कटेगा चालान, नगर निगम ने बनाया नया नियम, जानें 

 

Rajasthan: अब राजधानी जयपुर के सड़कों पर कचरा और गंदगी दिखाई नहीं देगी क्योंकि इसके लिए एक नया प्लान नगर निगम के द्वारा बनाया गया है। इंदौर के तर्ज पर यहां भी अनोखा और सख्त नवाचार शुरू किया गया है। यहां पर रोजाना सुबह नगर निगम की टीम कचरे की थैलियां में मिले बिल पैकेजिंग और दस्तावेज खान गलती है ताकि पता चले कि किसने कितना कचरा फेंका है और अगर कोई दोस्ती मिलता है तो उसपर कार्रवाई भी की जा रही है।


मालवीय मार्ग से लेकर सी-स्कीम तक इस नए अभियान का असर दिखने लगा है। लोग अब सड़क पर कचरा फेंकने से पहले दो बार सोचने लगे हैं, क्योंकि अब हर फेंका गया कचरा बोलने लगा है और गुनहगार का पता बता रहा है।

 सबसे पहले इंदौर में इसका सफल परीक्षण किया गया था और इंदौर में सफलता मिलने के बाद अब जयपुर में भी इस नए नियम को लागू कर दिया गया है ताकि कचरा फेंकने वालों को अब उनके कचरे के माध्यम से ही पकड़ा जा सके। अगर कोई सड़क पर कचरा फेंक कर जाएगा तो उसका चालान कटेगा।

गंदगी रोकने के लिए कर रहे ये भी


1- अस्थायी कचरा डिपो हटाकर वहां पौधे लगाए जा रहे हैं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेंच लगाई जा रही हैं। इससे लोगों की आवाजाही बढ़ने से कचरा डालने वाले दूर रहते हैं। शिवाजी नगर समेत कुछ कॉलोनियों में यह प्रयोग सफल रहा है।
2- सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है और सड़क पर कचरा फेंकते ही चालान काटा जा रहा है।
3- पांच राइडर्स नियमित रूप से बाजारों में गश्त कर कचरा फैलाने वालों पर नजर रख रहे हैं।

केवल हूपर में डालें


सड़क को गंदा करने वालों पर सख्ती की जा रही है। सीसीटीवी के जरिए चालान शुरू हो चुके हैं। निगम क्षेत्र को साफ रखना चाहते हैं। यदि निगम की कोई कमी हो तो बताएं, लेकिन कचरा केवल हूपर में ही डालें, सड़क पर फेंकने से बचें।