राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा फीस बढाई
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा फीस बढ़ा दी गई है। अब 850 रुपए लगेंगे। बोर्ड ने रेगुलर और प्राइवेट दोनों ही स्टूडेंट्स की फीस को समान कर दिया है। प्रायोगिक परीक्षा शुल्क भी 100 रुपए बढ़ा कर 200 रुपए प्रति विषय कर दिया है। बोर्ड ने परीक्षा फीस बढ़ाने का यह प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था, जिसे मंजूर कर लिया गया है। यह परीक्षा शुल्क 2017 के बाद बढ़ाया गया है। अब तक बोर्ड द्वारा रेगुलर स्टूडेंट्स से 600 और प्राइवेट से 650 रुपए परीक्षा फीस ली जा रही थी। अब प्राइवेट स्टूडेंट्स के शुल्क में 200 और रेगुलर स्टूडेंट्स के शुल्क में 250 रुपए बढ़ाए गए हैं। इस परीक्षा शुल्क की हर तीन वर्ष में शासन द्वारा समीक्षा की जाएगी। स्कूल शिक्षा ग्रुप 5 विभाग के शासन उप सचिव राजेश दत्त माथुर द्वारा फीस बढ़ोतरी के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
बोर्ड को अभी 150 करोड़ की आय हो रही थी, अब यह और बढ़ेगी
बोर्ड को वर्तमान में परीक्षा शुल्क से करीब 130 करोड़ रुपए और अन्य मदों यानी संबद्धता, संशोधन, प्रतिलिपि प्रलेख से प्राप्त अनुमानित आय करीब 20 करोड़ रुपए यानी कुल 150 करोड़ रुपए के लगभग थी। अब यह आय बढ़ेगी।
बोर्ड ने जो प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था उसके अनुसार बोर्ड अभी 64 करोड़ रुपए बोर्ड विद्यार्थियों के विकास व सरकार की विभिन्न योजनाओं पर खर्च करता है।