Rajasthan: राजस्थान के दौसा में एक्सीडेंट के बाद सड़क पर पड़े शवो का भयावह मंजर देख काँप उठा रूह, देखकर रो पड़े लोग
Rajasthan: राजस्थान के दौसा जिले में एक विशाल सड़क हादसा हो गया जिसे देखकर हर कोई रो पड़ा।दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर बुधवार तड़के खाटूश्याम जी लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप सड़क किनारे खड़े कंटेनर में जा घुसी। इस भयंकर हादसे में 11 श्रद्धालुओं की अभी तक मौत हो चुकी है वहीं 12 लोग बुरी तरह घायल है और नौ लोगों की हालत गंभीर है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई और जिसने भी यह हादसा देखा उसकी रूह काँप गई।
सामने आई जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के एट और फिरोजाबाद के रहने वाले 45 लोग दो पिकअप में सवार होकर राजस्थान आए थे और खाटू श्याम जी के दर्शन के बाद सालासर बालाजी गए थे।
दोनों धार्मिक स्थलों पर दर्शन करने के बाद वह अपने गांव लौट रहे थे तभी दौसा मनोहरपुर हाईवे पर सेंट्रल थाना क्षेत्र के वापी गांव के पास महिलाओं और बच्चों से भरी पिकअप हादसे की शिकार हो गई।
हादसे के बाद मच गई चीख पुकार
हादसे से पहले पिकअप में सवार महिलाएं और बच्चे नींद में थे। लेकिन, जैसे ही तेज धमाके से आंख खुली तो सभी खून से लथपथ थे। हादसे के बाद सड़क पर जगह-जगह लाशें पड़ी थी। सड़क पर जगह-जगह खून था। मृतकों और घायलों के जूते-चप्पल भी सड़क पर बिखर गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।