{"vars":{"id": "115716:4925"}}

राजस्थान में बारिश ने तोड़ा 35 सालों का रिकॉर्ड, इन जिलों में बिगड़े हालात, दो दिनों की छुट्टी घोषित

 

Rajasthan weather: राजस्थान में बदरा झूमकर बरस रहे हैं। राज्य के कई जिलों में तबाही भरी बारिश हो रही है जिसकी वजह से परेशानियां बढ़ने लगी है। बारिश नहीं यहां 35 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

 राज्य के गंगानगर सवाई माधोपुर बाड़मेर बीकानेर जयपुर दौसा सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अभी राज्य में बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। कोटा में बारिश की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं जिसके कारण कलेक्टर ने दो दिनों की छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है।

 सवाई माधोपुर और श्रीगंगानगर में लगातार होने वाली बारिश में चिंता बढ़ा दी है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगस्त ही नहीं बल्कि सितंबर के महीने में भी बारिश होगी।

कोटा जिले में पिछले 2 दिनों से रुक-रूककर लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात को चिंताजनक बना दिया है। गुरुवार से जारी मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर की कई कॉलोनियों, बाजारों और बस्तियों में पानी घुस गया है। जिला प्रशासन ने आज 22 अगस्त और कल 23 अगस्त को भी जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।

बांधों के गेट खोलकर निकासी शुरू
कोटा बैराज लबालब भर चुका है, जिससे चंबल की दोनों नहरों में पानी छोड़ा जा रहा है। राणा प्रताप सागर बांध से 600 क्यूसेक और जवाहर सागर से 3000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। चेचट के ताकली बांध का एक गेट खोल दिया गया है। गुढ़ा बांध से भी प्रति सैकंड 3600 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
सुल्तानपुर में बिगड़े हालात, कई बस्तियों में भरा पानी
कोटा के सुल्तानपुर कस्बे में बारिश ने 35 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कालबेलिया बस्ती, तलाई मोहल्ला, गरीब नवाज कॉलोनी जैसे क्षेत्रों में घरों में पानी घुस चुका है।हालत लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।