{"vars":{"id": "115716:4925"}}

रेलवे स्टेशन की तर्ज पर बस अड्डों पर भी कुल्हड़ में मिलेगी चाय

 

श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक ने कहा कि प्रदेश में पहली बार माटी का लाल राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह आयोजित करेगा। जिसके तहत प्रत्येक जिले से दो श्रेष्ठ माटी कलाकारों का चयन कर उनमें से राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं व तृतीय एवं सात सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। पुरस्कार के लिए आगामी नवंबर में प्रविष्टियां आमंत्रित की जाएंगी। जिनमें से चयनित को दिसंबर माह में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा। ताकि राजस्थान की उत्कृष्ट संस्कृति को माटी कला के द्वारा पूरे देश व विश्व में ख्याति दिलाने के लिए माटी कलाकारों की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहन किया जा सके।

 टाक ने मंगलवार को उद्योग भवन में मीडिया से बताया कि मिट्टी के उत्पादों को प्रदेश के खादी भंडारों पर बिक्री के लिए मुहैया करवाने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है।