{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Railway: 1app पर मिलेगी अब रिजर्व टिकट, जनरल टिकट, खाना बुकिंग की सुविधा

 

रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए और डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए मल्टी सर्विस एप्लीकेशन तैयार की है। अब यात्रियों को अलग-अलग सर्विसेज के लिए अलग-अलग एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं करनी पड़ेगी। क्योंकि, रेलवे के उपक्रम (पीएसयू) सेंटर
फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने पिछले दिनों एंड्रॉइड /आईओएस सुपर एप्लीकेशन रेल वन लॉन्च की है। वहीं, अब इसका बीटा वर्जन भी लॉन्च किया है। इसके माध्यम से यात्रियों को टिकट बुकिंग, ट्रेन इन्क्वारी, रनिंग स्टेटस, मोबाइल कैटरिंग, शिकायत निवारण जैसी कई सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये पहल रेलवे की 'वन नेशन, वन एप' की सोच को आगे बढ़ाते हुए डिजिटल भारत के लक्ष्य को साकार कर रही है। 'रेलवन' को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (क्रिस) ने डवलप किया है। रिजर्वेशन एक्सपर्ट नीरज चतुर्वेदी ने बताया कि गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।