{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 Mandi Bhav: आज टमाटर हुआ महंगा मिर्ची के रेट में भी बढ़ोतरी, देखिए आज राजस्थान में ताजा मंडी भाव

 

जयपुर मंडी में आज टमाटर के दाम काफी ज्यादा बढ़ गए हैं। आज थोक मंडी में टमाटर 47 से ₹50 बिक रहा है इसी प्रकार मिर्ची के दाम में भी महंगाई देखने को मिल रही है। मिर्ची भी 45 से ₹50 बिकी। आपको बता दे कि आज ग्वार फली के रेट में भी हल्की बढ़ोतरी देखी लेकिन आलू प्याज के रेट में बढ़ोतरी देखने को नहीं मिल रही है।

 बारिश की वजह से एक बार फिर से इन सब चीजों के रेट बढ़ गए हैं और सब्जियों के रेट बढ़ने से आम जनता को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। तो आईए जानते हैं आज सब्जियों के रेत में कितनी हुई बढ़ोतरी...

मुहाना मंडी आज के सब्जी भाव

टमाटर हाइब्रिड 47 से 50 रुपए

मिर्ची 30 से 35 रुपए

बारीक मिर्च 45 से 50 रुपए

फूल गोभी 30 से 38 रुपए

पत्ता गोभी 16 से 18 रुपए

करेला 35 से 40 रुपए

शिमला मिर्च 40 से 48 रुपए

नींबू 25 से 30 रुपए

लोकी 8 से 18 रुपए

भिंडी 10 से 17 रुपए

अदरक 35 से 65 रुपए

गवार फली 60 से 70 रुपए

बैंगन 15 से 30 रुपए

कद्दू 7 से 8 रुपए

खीरा पॉलीहाउस 12 से 28 रुपए

तुरई 50 से 60 रुपए

अरबी 15 से 16 रुपए

टिंडा 45 से 70 रुपए

कैरी 45 से 50 रुपए


प्याज अभी सस्ता

आलू 6 से 12 रुपए

प्याज लोकल 9 से 12 रुपए

प्याज एमपी 12 से 16 रुपए

प्याज नासिक 17 से 20 रुपए

लहसुन 20 से 70 रुपए