{"vars":{"id": "115716:4925"}}

राजस्थान में घर बनाना होगा मुश्किल, जल्द ईंट के कीमतों में होगी भारी बढ़ोतरी, पढ़े पूरी खबर

 

Rajasthan: राजस्थान सरकार के नए आदेश ने आम जन की जेब पर भार बढ़ा दिया है. दरअसल राजस्थान सरकार ने ईंट -भट्टो के कार्य संचालन के लिए साल में 6 माह ही निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं. हालांकि  यह निर्देश 22 जनवरी 2025 को जारी किया गया था लेकिन 1 अगस्त से इसका असर दिखाई देने लगा है. राजस्थान में भीलवाड़ा जिले समेत कई शहरों में ईंटो की सप्लाई घट गई है.

ईंटो की सप्लाई में आई कमी से ईंटो के दाम में एक से डेढ़ हजार रुपए तक का उछाल आया है. इसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर दिखाई देना. जहां पहले एक ट्रैक्टर ईंट 4से ₹5000 में आता था वहीं अब इसके लिए 7 से ₹8000 देने होंगे. जिसके कारण मकान निर्माण ओर सरकारी योजनाओं तक इसका सीधा असर पड़ रहा है. 

 
 सरकार के नए  आदेशानुसार 1 जनवरी से 30 जून तक ही ईट भट्टो का संचालन करने की छुट्ट दी गयी है जबकि पहले साल के 9 महीने तक संचालन की छूट थी. इस आदेश का उल्लंघन करने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कानूनी कार्रवाई करेगा. 

मई में हुए भट्टे बंद :


 राजस्थान सरकार के नया देश के अनुसार मई माह में ईंट भट्टों पर काम बंद होना था. परंतु मैं में बारिश आने के कारण काम 15 दिन पहले ही बंद हो गया. जिसके कारण ईंटो का ज्यादा स्टॉक नहीं हो पाया. 

 भीलवाड़ा जिले में ई 250 से ज्यादा ईंट भट्टो की चिमनिया है. इनसे बनी इंटे न केवल भीलवाड़ा बल्क चित्तौड़गढ़,बांसवाड़ा,डूंगरगढ़,प्रतापगढ़,राजसमंद,संलुबर और उदयपुर तक सप्लाई हो रही है. इन ईंट भट्टो मैं लगभग 40 50 हजार मजदूर काम करते थे जो की मई के बाद काम बंद होने के कारण अपने घरों को लौट गए.

ईंट भट्टा के संचालकों के मुताबिक यदि कीमतें 6.50 रू प्रति ईट से ज्यादा बढ़ाये तो हनुमानगढ़  व चूरू जिले से सस्ती ईंटें आ जाती है. इन ईटों की गुणवत्ता काम जरूर होती है लेकिन बड़े निर्माण कार्य में उनका उपयोग हो जाता है.