राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं को 150 यूनिट फ्री योजना का फायदा लेने के लिए करना होगा यह काम
प्रदेश में उपभोक्ताओं की ओर से पीएम सूर्य घर योजना में रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाने के बाद 150 यूनिट फ्री योजना का फायदा मिलेगा। हालांकि इससे पहले पीएम सूर्य घर योजना और डिस्कॉम की वेबसाइट पर जाकर उपभोक्ता को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद खुद की जेब से खर्चा कर या बैंक लोन लेकर पैनल वेंडर से सोलर प्लांट लगाना पड़ेगा। उन्हें 1.1 किलोवॉट का रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने पर केंद्र व राज्य से कुल 50 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी। इसके बाद बिजली बिल में 150 यूनिट फ्री दी जाएगी।
राजस्थान डिस्कॉम की चेयरमैन आरती डोगरा ने गुरुवार '150 यूनिट मासिक निशुल्क बिजली योजना' को लेकर ऑपरेशनल गाइडलाइन जारी कर दी है। 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के तहत रजिस्ट्रेशन पोर्टल की शुरुआत की थी। अब तक 1.65 लाख ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
उपभोक्ता पहले से 100 यूनिट फ्री बिजली योजना का फायदा ले रहे है, वे सभी सोलर के जरिए 150 यूनिट फ्री बिजली का फायदा लेने के लिए पात्र है। इसमें घर की छत होना अनिवार्य होगा।