राजस्थान में बांदीकुई से जयपुर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया, गुरुग्राम से जयपुर पहुंचने में केवल लगेंगे ढाई घंटे
राजस्थान में बांदीकुई से जयपुर तक बने 67 किलोमीटर(67 km) लंबे एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे(access control expressway) का शनिवार को स्थायी रूप से उद्घाटन किया गया। इस एक्सप्रेसवे के चालू होने से साइबर सिटी (गुरुग्राम) से जयपुर पहुंचने में अब केवल ढाई घंटे लगेंगे, जबकि पहले यह समय साढ़े तीन से चार घंटे था। इसके साथ ही साइबर सिटी से जयपुर(Cyber City to Jaipur) जाने के लिए दो बेहतर मार्ग हो गए हैं। लोग दिल्ली-जयपुर हाइवे( Delhi Jaipur highway ) के साथ ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे(Delhi Mumbai expressway) से भी जयपुर जा सकते हैं।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे(Delhi Mumbai expressway) से जयपुर शहर की कनेक्टिविटी बेहतर हो इसके लिए 67 किलोमीटर लंबा बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेसवे(Bandikui Jaipur expressway) का निर्माण किया गया है। यह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे(Delhi Mumbai expressway) एवं द्वारका एक्सप्रेसवे की तरह ही एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे(access control expressway) है। एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे(access control expressway) का एंट्री व एग्जिट केवल रास्ते में पड़ने वाले मुख्य सड़कों को जोड़ने के लिए किया जाता है।
बांदीकुई से जयपुर (Bandikui to Jaipur)की यात्रा अब 30 मिनट में पूरी होगी, जिससे एक घंटे की बचत होगी। एनएचएआइ (सोहना)(nhai sohana) के परियोजना निदेशक पीके कौशिक ने बताया कि बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेसवे(Bandikui Jaipur expressway) चालू होने से गुरुग्राम की तरफ से जयपुर जाने वाले वाहनों की संख्या दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai expressway) पर बढ़ेगी।