{"vars":{"id": "115716:4925"}}

राजस्थान के 6 जिलों में अलर्ट, प्रशासन ने जारी किए नियम, घर से बाहर नहीं निकलें

 

 भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बावजूद पाकिस्तान ने रात को फिर हमले किए। ऐसे में राजस्थान सरकार ने अपने 6 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। राजस्थान का ​काफी हिस्सा पाकिस्तान से लगता है। ऐसे में राजस्थान सरकार ने बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और फलोदी में यह अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने नागरिकों के लिए कुछ नियम भी तय किए हैं। इसमें घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। इसके अलावा सामूहिक कार्यक्रमों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। पुलिस ने बाड़मेर, जोधपुर और जैसलमेर के बाजारों को भी बंद करवा दिया है। 


शहरों की यात्रा करने पर लगाया प्रतिबंध
बाड़मेर जिला प्रशासन की तरफ से जारी अलर्ट में नागरिकों को शहर की तरफ जाने से भी रोक दिया है। प्रशासन की तरफ से जारी चेतावनी में कहा है कि जो व्य​क्ति अपने शहर, गांव या कस्बे में हैं, वहीं रहें। बाड़मेर की यात्रा नहीं करें। पुलिस ने गांवों में मुनादी कर दी है। इसके अलावा गांवों में भी पुलिस द्वारा अनाउंसमेंट की जा रही है। इसके अलावा लोगों से भी अपील की है कि वह घरों से बाहर नहीं निकलें। 


संदिग्ध वस्तु गिरे से छूएं नहीं
पुलिस प्रशासन ने लोगों से यह भी कहा है कि यदि कोई संदिग्ध वस्तु आसमान से गिरती है या दिखाई देती है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। इसके अलावा उस वस्तु को किसी भी तरीके से छूएं नहीं। इसके अलावा पोखरण में लोगों को अपने घरों में ही रहने का आदेश दिया है। इसके अलावा घरों के बाहर ही ज्यादा संख्या में लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध रहेगा। सुरक्षा को लेकर पुलिस ने सभी को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

 
राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर सतर्क रहें
बाड़मेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी ने सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि जिला प्रशासन द्वारा जारी नियमों का पालन करें। इसके अलावा सभी लोग पूरी तरह से सतर्क व चौकन्ने रहें। राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा यह मुद्दा काफी संदिग्ध है, ऐसे में जिला प्रशासन का सहयोग करें और इसे प्रभावी ढंग से निपटने में सहयोग करें। दिन-रात किसी समय संभावित एयर रेड या इनकमिंग प्रोजेक्टाइल परि​स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए। जिला प्रशासन द्वारा जब भी सायरन बजाया जाए तुरंत सुर​क्षित स्थानों में शरण लें। जब तक क्लीयरेंस की सूचना नहीं आए, घरों से बाहर नहीं निकलें। 


रात को घरों में रोशनी नहीं करें
जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों से आह्वान किया गया है कि शाम होने से पहले अपने सभी प्रकार के जरूरी कार्य निपटा लें। रात को अपने घरों, कार्यालयों या प्रतिष्ठनों में रोशनी नहीं करें। किसी भी प्रकार का प्रकाश घर से बाहर नहीं जाना चाहिए। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इसके अलावा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचना चाहिए।