{"vars":{"id": "115716:4925"}}

उत्तर पश्चिम रेलवे की 6 ट्रेनें सितंबर में रद्द रहेंगी, 12 आंशिक रद्द ,7 का रूट बदला

6 trains of North Western Railway will be cancelled in September, 12 partially cancelled, 7 routes changed
 

उत्तर पश्चिम रेलवे की 6 ट्रेनें सितंबर में नहीं चलेगी। साथ साथ ही 12 आंशिक ट्रेन रद्द और 7 ट्रेन का रूट बदला गया है। सीपीआरओ(cpro) शशि किरण ने बताया कि सितंबर में बीकानेर मंडल के सादुलपुर यार्ड में फाटक संख्या ए-142 पर आरयूबी बनाने और दूधवाखारा-आसलू स्टेशन (Churu) के बीच  कार्य किया जाएगा। इसके लिए ब्लॉक लिया जाएगा )

इस समय कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इनमें जयपुर से जुड़ी ट्रेन श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल ( Shri Ganganagar-Jaipur Special)19 सितंबर और जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल ( Jaipur-Sriganganagar Special )20 सितंबर को रद्द रहेगी।

बठिंडा जयपुर पैसेंजर 20 सितंबर को बठिंडा की बजाय लोहारू तक ही जाएगी। बठिंडा-जयपुर पैसेंजर ट्रेन 21 सितंबर को बठिंडा की बजाय लोहारू से चलेगी यानी दोनों तरफ से ट्रेन    Loharu-Bathinda-Loharu के बीच आंशिक रद्द रहेगी।  हिसार-तिरुपति स्पेशल 20 सितंबर को जयपुर नहीं आएगी। क्योंकि ट्रेन वाया भिवानी-रेवाड़ी-रींगस ( Bhiwani-Rewari-Ringas ) होकर जाएगी।   यह रेल इस समय  भिवानी, रेवाड़ी, नारनौल, नीमकाथाना स्टेशन पर रुकेगी।

ट्रेन ऑपरेशन एक्सपर्ट ( Train Operation Expert )डीपी मिश्रा और रिजर्वेशन एक्सपर्ट( Reservation Expert ) अजय कश्मीरी के अनुसार रेलवे द्वारा जब ट्रेन का डायवर्जन( Train divergence)किया जाता है, तो उस स्टेशन से रिजर्वेशन (station reservation) की सुविधा नहीं दी जाती है, लेकिन अगर ट्रेन बोर्डिंग स्टेशन ( train boarding station) से आगे वाले रेलवे स्टेशन( से गुजर रही है, तो वहां से बैठ सकता है। यानी अगर रिजर्वेशन फुलेरा से है, लेकिन ट्रेन फुलेरा नहीं आकर अगले स्टेशन रेलवे जयपुर(Jaipur railway station) से जा रही है, तो उस स्थिति में यात्री अपनी)

रिजर्वेशन टिकट (reservation ticket)में दी गई निर्धारित सीट( assigned seat) पर बैठकर यात्रा कर सकता है। हालांकि अगर वो टिकट कैंसिल(ticket cancel ) करना चाहे, तो उसे बिना किसी कैंसिल चार्ज ( cancellation charge) काटे हुए फुल रिफंड मिलेगा। वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे( North Western Railway ) के कॉमर्शियल डिपार्मेंट ( commercial department ) ने यात्रियों को बदलें हुए स्टेशनों से जनरल टिकट लेकर यात्रा की सुविधा मिलती है। क्योंकि बदले स्टेशनों से यात्रियों को टिकट रिजर्वेशन की सुविधा नहीं मिलती है।