{"vars":{"id": "115716:4925"}}

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने उज्जैन से संत हिरदाराम नगर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई

 

Special train : श्रावण माह में उज्जैन में यात्रियों के अतिरिक्त दबाव को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा उज्जैन से संत हिरदाराम

नगर के बीच 26 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन 09311/09312 उज्जैन-संत हिरदाराम नगर स्पेशल अनारक्षित ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराये के साथ करने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी संख्या 09311 उज्जैन संत हिरदाराम नगर स्पेशल 26 जुलाई से 31 अगस्त तक उज्जैन से प्रतिदिन 14.05 बजे चलकर तराना रोड (14.15 बजे आगमन व 14.17 बजे प्रस्थान), मक्सी, बेरछा, कालीसिंध, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल एवं सीहोर होते हुए 18.35 बजे संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

ट्रेन दोपहर 1.35 बजे पहुंचेगी उज्जैन

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09312 संत हिरदाराम नगर उज्जैन स्पेशल 26 जुलाई से 31 अगस्त तक संत हिरदाराम नगर से प्रतिदिन 21.35 बजे चलकर सीहोर, कालापीपल, शुजालपुर, अकोदिया, कालीसिंध, बेरछा, मक्सी, तराना रोड होते हुए 1.35 बजे उज्जैन पहुंचेगी। Special train