{"vars":{"id": "115716:4925"}}

आज और कल मुंबई-गुड़गांव वाया जयपुर चलेगी वंदे भारत स्पेशल

 

वेस्टर्न रेलवे द्वारा वंदे भारत के खाली रैक को कॉमर्शियली ऑपरेट करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत रविवार यानी आज वंदे भारत (एकतरफा) सुबह 10:30 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी, जो अगले दिन सोमवार को अलसुबह 3:40 बजे जयपुर और 8:20 बजे गुड़गांव पहुंचेगी। ट्रेन रविवार और सोमवार दोनों दिन एक तरफा यानी मुंबई से गुड़गांव ही संचालित होगी।

दरअसल शुक्रवार को जापान के परिवहन मंत्री हीरोमासा नाकानो बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का दौरा करने सूरत पहुंचे। जहां रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें भारत में बनी सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत मुंबई तक यात्रा कराई। ऐसे में 8 कोच वाले इस खाली रैक में रेलवे ने टिकट बुकिंग की व्यवस्था की है। हालांकि ट्रेन इस दूरी को तय करने 22 घंटे लेगी। ऐसे में इतनी लंबी दूरी सिटिंग कोच में यात्रा करना यात्रियों के लिए परेशानीभरा रहेगा। हालांकि जयपुर से दिल्ली के लिए यात्रियों को विकल्प भी मिलेगा।


मालानी राजगढ़, मंडोर खैरथल, आला हजरत मालाखेड़ा रुकेगी


रेलवे बोर्ड द्वारा जयपुर से जुड़ी तीन ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशन पर स्टॉपेज दिया जा रहा है। सीपीआरओ शशि किरण ने बताया कि 20487 बाड़मेर-दिल्ली सराय बाई वीकली सुपरफास्ट 6 अक्टूबर से, 20488 दिल्ली सराय-बाड़मेर बाई वीकली सुपरफास्ट 7 अक्टूबर से दोनों तरफ से राजगढ़ स्टेशन पर 2-2 मिनट, 22996 जोधपुर-दिल्ली मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 अक्टूबर से, 22995 दिल्ली-जोधपुर मंडोर सुपरफास्ट 7 अक्टूबर से दोनों तरफ से खैरथल स्टेशन पर 2-2 मिनट, 14312 भुज-बरेली ट्राई वीकली आलाहजरत 7 अक्टूबर से और 14322 भुज-बरेली (सप्ताह में 4 दिन) आलाहजरत 6 अक्टूबर से 2 मिनट रुकेगी। ट्रेन ऑपरेशन एक्सपर्ट रजनीश शर्मा ने बताया कि ये स्टॉपज आगामी आदेशों तक किया गया है।