गर्मी की छुट्टियों में दस राज्यों की यात्रा होगी आसान, रेलवे चलाएगा 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेन
भोपाल। गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को सुविधा देने के लिए 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन दस राज्यों से होकर गुजरेंगी। इससे बड़ी संख्या में लोगों को भारी राहत मिलेगी। मध्यप्रदेश में हनुमान जयंती के मौके पर जाने वाले यात्रियों के लिए भी यह बड़ी राहत होगी।
इस समय नियमित ट्रेनों में ही अच्छी खासी भीड़ रहती है। गर्मी की छुट्टियों में तो यह भीड़ और अधिक बढ़ जाएगी। इसलिए लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इन परेशानियों से छुटकारा दिलाने के लिए ही रेलवे ने 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है ताकि गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को परेशानी नहीं हो। यह ट्रेन भोपाल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। इसके अलावा यह ट्रेन गुजरात, बिहार, उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडू समेत दस से ज्यादा राज्यों से गुजरेंगी।
मध्यप्रदेश के 32 स्टेशनों पर रुकेंगी
इन ट्रेनों की बात करें तो यह सबसे अधिक मध्यप्रदेश से होकर गुजरेंगी। यह ट्रेन भोपाल मंडल के भोपाल, इटारसी, जबलपुर, गुना, शिवपुरी, रानी कमलापति, नर्मदापुरम, हरदा, विदिशा, बीना, सतना, कटनी, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, पचोर रोड, बियावरा राजगढ़, रूठियाई, बदरवास, पिपरिया, नरसिंहपुर, गाडरवारा, मक्सी जंक्शन, संत हिरदाराम नगर, मैहर, नागदा जंक्शन, अशोक नगर, मुंगावली, मंडी बामौरा, कोलारस, गंज बासौदा और चाचौड़ा बीनागंज से होकर गुजरेंगी। इससे इन स्टेशनों पर यह ट्रेन रुकेंगी और यहां से यात्री इन ट्रेनों में चढ़ सकेंगे। इन क्षेत्रों के आसपास के लोगों के लिए यह एक बहुत बड़ा फायदा होगा।
ट्रेनों का विवरण
इनमें उधना से सुबेदारगंज के लिए स्पेशल ट्रेन 17 चक्कर करेगी। हर वीरवार को सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर यह ट्रेन उधना से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर सुबेदारगंज पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन सुबेदारगंज से शुक्रवार शाम को 7 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन शाम को 8 बजकर 15 मिनट पर उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 जून तक चलेगी। यह ट्रेन उधना जंक्शन, भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, मक्सी जंक्शन, शाजापुर, पचोर रोड, बियावरा राजगढ़, रूठियाई जंक्शन, गुना, बदरवास, शिवपुरी, ग्वालियर जंक्शन, मलानपुर, सोनी, भिंड, इटावा जंक्शन, गोविंदपुरी, फतेहपुर, सुबेदारगंज जंक्शनों से गुजरेगी।
इसी प्रकार उधना से पटना के लिए ट्रेन उधना से हर वीरवार सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर पटना पहुंच जाएगी। वापसी में शनिवार दोपहर एक बजकर 5 मिनट पर यह पटना से चलेगी और अगले दिन दोपहर को 2 बजकर 50 मिनट पर उधना पहुंच जाएगी। यह ट्रेन 28 जून तक चलेगी। इस ट्रेन का ठहराव उधना जंक्शन, नंदुरबार, जलगांव जंक्शन, भुसावल जंक्शन, खंडवा जंक्शन, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना जंक्शन पर होगा।
अहमदाबाद से ग्वालियर
अहमदाबाद से ग्वालियर के लिए ट्रेन अहमदाबाद से हर शनिवार को रात 8 बजकर 25 मिनट पर चलेगी और अगले दिन दोपहर को 1 बजे ग्वालियर पहुंच जाएगी। वही हर रविवार को यह ट्रेन शाम चार बजकर 30 मिनट पर ग्वालियर से चलेगी और अगले दिन सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर अहमदाबाद पहुंच जाएगी। इस ट्रेन का ठहराव अहमदाबाद जंक्शन, आनंद जंक्शन, छायापुरी, गोधरा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, नागदा जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, मक्सी जंक्शन, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर जंक्शन पर होगा।
उधना-जयनगर ट्रेन
यह ट्रेन हर रविवार सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर उधना से रवाना होगी और अगले दिन रात को 9 बजकर 30 मिनट पर जयनगर पहुंच जाएगी। जयनगर से यह ट्रेन सोमवार रात को 11 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर उधना पहुंच जाएगी। यह ट्रेन 6 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी। यह ट्रेन उधना जंक्शन, चलथान, बारडोली, नंदुरबार, भुसावल जंक्शन, खंडवा जंक्शन, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, सतना, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना जंक्शन, बख्तियारपुर जंक्शन, मोकामा, बरौनी जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन, दरभंगा जंक्शन, मधुबनी, जयनगर जंक्शनों पर रुकेगी।
अन्य ट्रेन
इसी प्रकार दानापुर से एसएमवीटी बेंगलुरु, रीवा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, रानी कमलापति-सहरसा विशेष ट्रेन, रानी कमलापति–हडपसर विशेष ट्रेन, भोपाल–इटावा–भोपाल स्पेशल मेला ट्रेन,एलटीटी–दानापुर–एलटीटी विशेष ट्रेन, एलटीटी–मऊ–एलटीटी विशेष ट्रेन, एलटीटी–बनारस–एलटीटी विशेष ट्रेन, सीएसएमटी–आसनसोल स्पेशल ट्रेन, –दानापुर–पुणे स्पेशल ट्रेन, गाजीपुर सिटी–पुणे स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही हैं।