Train Stopped : बिलासपुर से कोरबा तक स्पेशल ट्रेन हुई बंद, आठ घंटे तक यात्रियों को नहीं मिल रही ट्रेन
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से कोरबा आने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है। दो साल पहले चला रही स्पेशल पैसेंजर बंद हो गई है। तब से यात्रा की राह काफी कठिन हो चली है। गोंदिया से झारसुगड़ा के बीच चलने वाली मेमू दोपहर 2.10 बजे बिलासपुर से रवाना होती है। कोरबा आने वाले यात्रियों को इसमें चांप तक आने मिलता है। लेकिन उक्ता दूरी की यात्रा करने के लिए लोगों को सीट नहीं मिल पाती है।
बस में खड़े होकर यात्रा करने की तरह ट्रेन में सफर करने मजबूर होना पड़ रहा है। परिवार के साथ सफर करने वालों की परेशानी ऐसी यात्रा के दौरान और भी बढ़ जाती है। इस स्थिति से बिलासपुर का मंडल रेल प्रबंधन वाकिफ होते हुए भी कोई समाधान नहीं कर पा रहा है। रेलवे के अधिकारियों की इसके पीछे क्या मजबूरी है, वे क्यों वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं इस पर जिम्मेदार अधिकारी खुलकर बात भी नहीं करना चाहते हैं। स्थानीया सांसद विपक्ष से हैं, जिनके द्वारा लगातार प्रयास किया जाता है, लेकिन मांगों को तवज्जो नहीं दिया जा रहा है।
शिवनाथ एक्स. के विस्तार से बंद हो गई है सुविधा
शिवनाथ एक्सप्रेस जो 28 सितंबर 2023 तक इतवारी से बिलासपुर तक चल रही थी वह 29 सितंबर 2023 से कोरबा आने लगी है। यह गाड़ी बिलासपुर सुबह 7.10 बजे छूटकर 9 बजे यहां पहुंच रही है। इसका लाभइतवारी से कोरबा आने वाले यात्रियों को तो हुआ है। लेकिन जब यह गाड़ी बिलासपुर में समाप्त हो रही थी तब वहां से दोपहर 2.50 बजे स्पेशल पैसेंजर बनकर कोरबा आती थी जो अब नहीं आ रही है। इसके कारण बिलासपुर से सुबह 9.35 बजे के बाद सीधे शाम 5.30 बजे कोरबा आने के लिए ट्रेन है। बीच में 8 घंटे कोर्ड सवारी गाडी नहीं है।
हमेशा जनता के हित में मांग करती रहूंगी: सांसद
क्षेत्रीय सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत का कहना है कि वे लगातार रेल सुविधाओं को लेकर आवाज उठाती रही हैं और आगे भी उठाती रहेंगी। रेल मंत्री तक मांगों को पहुंचाने की बात हो या फिर रेलवे के साथ सांसदों की बैठक। वे स्वयं और उनके प्रतिनिधियों के द्वारा यात्री सुविधाओं के विकास की बात की जाती रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही में कोरबा से बीकानेर के बीच श्री खाटू श्याम जी एक्सप्रेस के रूप में नई ट्रेन चलाने को लेकर रेल मंत्री से सकारात्मक बात हुई है।
बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर है विकल्प, पर ध्यान नहीं
रेल संघर्ष समिति कोरबा के संयोजक रामकिशन अग्रवाल, सक्रिय सदस्य मनोज अग्रवाल, अंकित साक्लानी के द्वारा एसईसीआर बिलासपुर जोन के जीएम व डीआरएम को लगातार मांग पत्र सौंपा जा रहा है। जिसमें बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर कम एक्सप्रेस को शिवनाथ एक्सप्रेस की तर्ज पर कोरबा से चलाने का विकल्प दिया गया है। इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।