Train Stagnation : पुरी-उधना-पुरी चलने वाली स्पेशल ट्रेन का ठहराव होगा दुर्ग में, रेलवे ने जारी की समयसारणी
त्योहारी सीजन में लोगों की सुविधा के लिए रेलवे विभाग द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।जहां पर ट्रेनों का ठहराव भी यात्रियों की सुविधा के अनुसार किया जा रहा है। रेलवे विभगा ने त्योहारी सीजन को देखते हुए पुरी-उधना-पुरी स्पेशल ट्रेन का संचालन होना है। जहां पर शुरुआत में इस ट्रेन का दुर्ग रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं था, लेकिन लोगों ने इसका ठहराव की मांग की थी।
इस पर रेलवे निभाग ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेन का ठहराव दुर्ग रेलवे स्टेशन र किया गया है। रेलवे पुरी-उधना-पुरी के बीच 10 फेरे के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। पुरी से उधना के लिए यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को 22 सितंबर से 24 नवंबर तक और उथना से पुरी के लिए हर मंगलवार को 23 सितंबर से 25 नवंबर तक चलेगी। आते जाते समय यह ट्रेन दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और गोंदिया में रुकेगी।
पुरी से उधना के लिए यह ट्रेन सुबह 6.30 को स्थाना होगी। यह ट्रेन दुर्ग रेलवे स्टेशन रात 8.15 को पहुंचेगी और 5 मिनट बाद रवाना हो जाएगी। इसी तरह उधना से पुरी के लिए यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को शाम 5 बजे छूटेगी। यह ट्रेन दूसरे दिन सुबह 9.50 बजे दुर्ग आएगी और 5 मिनट बाद रवाना हो जाएगी।