{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Train Canceled : यात्री कृपा ध्यान दे, राजस्थान-हरियाणा के बीच चलने वाली ट्रेन रहेंगे रद, देखें शेड्यूल 

रेलवे द्वारा बीकानेर मंडल के सादुलपुर यार्ड में समपार फाटक संख्या ए 142 पर आरयूबी निर्माण कार्य एवं दूधवाखारा आसलू स्टेशनों के मध्य तकनीकी कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है।

 

हरियाणा व राजस्थान के बीच में चलने वाली ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्री कृपया ध्यान दे। हरियाणा व राजस्थान के बीच में चलने वाली ट्रेन प्रभावित रहे वाली है। इसलिए यात्री सफर करने से पहले निर्धारित रुट पर चलने वाली ट्रेनों की जांच कर ले। रेलवे द्वारा बीकानेर मंडल के सादुलपुर यार्ड में समपार फाटक संख्या ए 142 पर आरयूबी निर्माण कार्य एवं दूधवाखारा आसलू स्टेशनों के मध्य तकनीकी कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। उपरोक्त कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

यह ट्रेन रहेगी रद 


उत्तर पश्चिम रेलवे अधिकारियों के अनुसार गाड़ी संख्या 54789/90 रेवाड़ी-बीकानेर-रेवाड़ी वाया लोहारू सवारी गाड़ी 20 सितंबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 54316/15 हिसार-रेवाड़ी-हिसार सवारी गाड़ी और गाड़ी संख्या 04705 श्रीगंगानगर-जयपुर वाया लोहारू स्पेशल रेलसेवा 19 सितंबर व गाड़ी संख्या 04706, जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा 20 सितंबर को रद्द रहेगी।

वहीं गाड़ी संख्या 54604, लुधियाना-चुरू वाया सिवानी 19 व 20 सितंबर को लुधियाना से प्रस्थान करेगी वह हिसार तक ही संचालित होगी। गाड़ी संख्या 54605, चुरू-लुधियाना 20 व 21 सितंबर को चुरू के स्थान पर हिसार से प्रस्थान करेगी अर्थात यह रेलसेवा चुरू-हिसार के मध्य आशिक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 14897, बीकानेर-हिसार वाया सिवानी जो 20 सितंबर को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह चुरू तक ही संचालित होगी। गाड़ी संख्या 14898, हिसार-बीकानेर 21 सितंबर को हिसार के स्थान पर चुरू से प्रस्थान करेगी अर्थात यह रेलसेवा हिसार-चुरू के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

यातायात रहेगा प्रभावित 

गाड़ी संख्या 14824, रेवाड़ी-जोधपुर रेलसेवा जो 20 सितंबर को रेवाड़ी से प्रस्थान करेगी। वह परिवर्तित मार्ग वाया लोहारू-सीकर-चुरू होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा चिडावा, झुझुनूं, नवलगढ, सीकर व फतेहपुर शेखावाटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 54309, दिल्ली-हिसार रेलसेवा 20 सितंबर को दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-भिवानी-हिसार होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा भिवानी स्टेशन पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 07717, तिरूपति-हिसार रेलसेवा 17 सितंबर को तिरूपति से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-रेवाड़ी-भिवानी-हिसार होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नीम का थाना, नारनौल, रेवाड़ी व भिवानी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।