{"vars":{"id": "115716:4925"}}

छठ, दीपावली एवं अन्य त्योहारों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए वलसाड-बरौनी सहित रतलाम मंडल से होकर पूजा स्पेशल 4 जोड़ी अनारक्षित ट्रेन चलेगी

 

छठ, दीपावली एवं अन्य त्योहारों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर अलग-अलग स्टेशनों के लिए चार जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन स्पेशल किराये के साथ किया जा रहा है। ये सभी ट्रेनें अनारक्षित रूप में चलेगी, जिसमें दो जोड़ी प्रतिदिन और दो जोड़ी साप्ताहिक ट्रेनें हैं।

रतलाम मंडल से होकर परिचालित की जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में गाड़ी संख्या 09089 वलसाड-बरौनी स्पेशल वलसाड से 14 से 27 अक्टूबर तक प्रतिदिन चलेगी। यह ट्रेन क्लसाड से प्रतिदिन दोपहर 12.50 बजे चलेगी और तीसरे दिन सुबह 6.05 बजे बरौनी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

इस ट्रेन का रतलाम मंडल के दाहोद (19.30 बजे आगमन व 19.32 बजे प्रस्थान), रतलाम (21.30 बजे आगमन व 21.40 बजे प्रस्थान), उज्जैन (00.05 बजे आगमन व 00.10 बजे प्रस्थान) एवं मक्सी स्टेशन पर 00.55 बजे आगमन व 00.57 बजे प्रस्थान होगा। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09090 बरौनी-वलसाड स्पेशल बरौनी से 16 से 29 अक्टूबर तक चलेगी।

यह ट्रेन बरौनी से प्रतिदिन 11 बजे चलेगी और तीसरे दिन सुबह 4.30 बजे वलसाड रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का
रतलाम मंडल के मक्सी (18.02 बजे आगमन व 18.07 बजे प्रस्थान), उज्जैन (18.50 बजे आगमन व 18.55 बजे प्रस्थान), रतलाम (20.17 बजे आगमन व 20.27 बजे प्रस्थान) और दाहोद स्टेशन पर 21.47 बजे आगमन व 21.49 बजे प्रस्थान होगा। इस ट्रेन में सभी कोच अनारक्षित रहेंगे। वहीं गाड़ी संख्या 09091 उधना-समस्तीपुर स्पेशल उधना से 14 से 27 अक्टूबर तक प्रतिदिन चलेगी।

यह ट्रेन उधना से 22.00 बजे चलेगी और तीसरे दिन 11.35 बजे समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के दाहोद (3.03 बजे आगमन व 5.05 बजे प्रस्थान), रतलाम (5.03 बजे आगमन व 5.13 बजे प्रस्थान), उज्जैन (7.38 बजे आगमन व 7.43 बजे प्रस्थान) और मक्सी स्टेशन पर 8.28 बजे आगमन व 8.30 बजे प्रस्थान होगा।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09092 समस्तीपुर-उधना स्पेशल समस्तीपुर से 16 से 29 अक्टूबर तक प्रतिदिन चलेगी। यह ट्रेन समस्तीपुर से 14.30 बजे चलेगी और तीसरे दिन 4.33 बजे उधना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के मक्सी (19.33 बजे आगमन व 19.38 बजे प्रस्थान), उज्जैन (20.21 बजे आगमन व 20.26 बजे प्रस्थान), रतलाम (21.48 बजे आगमन व 21.58 बजे प्रस्थान) और दाहोद में 23.18 बजे आगमन व 23.20 बजे प्रस्थान होगा।

09123 इधर गाड़ी संख्या प्रतापनगर-कटिहार स्पेशल प्रतापनगर से 15 एवं 22 अक्टूबर को चलेगी। यह ट्रेन प्रतापनगर से बुधवार को 16.30 बजे चलेगी और शुक्रवार को सुबह 7.15 बजे कटिहार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के दाहोद (19.05 बजे आगमन व 19.07 बजे प्रस्थान), रतलाम (20.40 बजे आगमन व 20.50 बजे प्रस्थान), नागदा (22.05 बजे आगमन व 22.07 बजे प्रस्थान) और उज्जैन में 23.10 बजे आगमन व 23.15 बजे प्रस्थान होगा।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09124 कटिहार-प्रतापनगर स्पेशल कटिहार से 17 एवं 24 अक्टूबर को चलेगी। यह ट्रेन कटिहार से शुक्रवार को 11.15 बजे चलेगी और रविवार को रात 2.30 बजे प्रतापनगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के उज्जैन (17.55 बजे आगमन व 18.00 बजे प्रस्थान, शनिवार), नागदा (20.10 बजे आगमन व 20.12 बजे प्रस्थान), रतलाम (20.50 बजे आगमन व 20.55 बजे प्रस्थान) एवं दाहोद में 22.50 बजे आगमन व 22.52 बजे प्रस्थान होगा। वहीं गाड़ी संख्या 09151 प्रतापनगर-जयनगर स्पेशल प्रतापनगर से 19 एवं 26 अक्टूबर को चलेगी। यह ट्रेन प्रतापनयर से रविवार को 16.35 बजे चलेगी.