{"vars":{"id": "115716:4925"}}

शादी हो या कोई फैमिली टूर! IRCTC से इस तरह बुक कर सकते हैं पूरी ट्रेन या एक कोच, जानिए कितना आएगा खर्च

 

 इंडियन रेलवे के द्वारा पूरी ट्रेन या एक कोच बुक करने की सुविधा दी जाती है।  इस सुविधा को Full Tariff Rate (FTR) कहा जाता है। शादी में जाना हो या कोई फैमिली टूर हो या फिर तीर्थ यात्रा पर जाना हो, आप आसानी से ट्रेन का एक कोच या पूरी ट्रेन बुक कर सकते हैं।


 बुकिंग आप आईआरसीटीसी (IRCTC ) की वेबसाइट से ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं। इसके लिए ₹50000 प्रति कोच सिक्योरिटी डिपाजिट और टैरिफ पे करना होगा। आपको बुकिंग 3 महीने या 6 महीने पहले करनी होती है। तो आईए जानते हैं बुकिंग की प्रक्रिया....

इस तरह बुक करें ट्रेन या एक कोच


 आईआरसीटीसी की  FTR सर्विस से बुकिंग आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आसानी से कर सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए आपको सबसे पहले IRCTC FTR वेबसाइट पर जाना होगा और यहां रजिस्टर करना होगा इसके बाद आपको OTP से वेरीफाई करना होगा। वेरीफाई करने के बाद आपको 'BOOK NOW' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और ट्रैवल डिटेल्स जैसे की तारीख,स्टेशन कोच और पैसेंजर की संख्या डालना होगा।इसके बाद आपको ₹50000 प्रति कोच सिक्योरिटी डिपॉजिट ऑनलाइन पे करना होगा। अप्रूवल मिलते ही आपको टैरिफ और जीएसटी के साथ पैसेंजर लिस्ट जमा करना होगा। कन्फर्मेशन एसएमएस या ईमेल से आपको मिल जाएगा।


 ऑफलाइन बुकिंग के लिए आपके नजदीकी रेलवे स्टेशन पर जाकर के रिजर्वेशन सुपरवाइजर से मिलकर एक फॉर्म लेकर उसे भरना होगा। फॉर्म भरने के बाद डिपॉजिट भरना होगा और अप्रूवल मिलने के बाद पूरा पैसा देना होगा।


 आप ट्रेन में मिनिमम 18 कोच और मैक्सिमम 24 कोच बुक कर सकते हैं। सफर करने वालों के पास उनका  आधार और पासपोर्ट जैसे आईडी कार्ड होना जरूरी है। अगर आप टिकट कैंसिल करते हैं तो आपका रिफंड आपको वापस मिल जाएगा लेकिन रेलवे 10% टैरिफ काट लेता है।