{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP से चलने वाली यह ट्रेन 88 दिनों तक रहेगी कैंसिल, सफर से पहले देखें लिस्ट वरना बढ़ेगी परेशानी 

 

MP cancel train:  रेलवे ने कोहरे की आशंका को देखते हुए दिसंबर से फरवरी के बीच कई ट्रेनों को सप्ताह में दो दिन तो कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया है। रेलवे के द्वारा ट्रेन नंबर 11123 ग्वालियर बरौनी मेल को  1 दिसंबर से 26 फरवरी के बीच हर सोमवार और गुरुवार को रद्द कर दिया गया है। आपको बता दे की ट्रेन नंबर 1124 बरौनी ग्वालियर मेल को 2 दिसंबर से 27 फरवरी के बीच मंगलवार और शुक्रवार को रद्द किया गया है ऐसे में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

 

ग्वालियर स्टेशन से ट्रेन का संचालन


ट्रेन 12177 हावड़ा-मथुरा चंबल एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक मथुरा से आगरा के बीच रद्द रहेगी।
ट्रेन 12178 मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस एक दिसंबर से 23 फरवरी तक मथुरा से आगरा के बीच रद्द रहेगी।
इस ट्रेन का संचालन ग्वालियर स्टेशन से किया जाएगा।

 

 भगवान सत्य साइ बाबा का शताब्दी समारोह 23 नवंबर को आयोजित होने वाला है और इस अवसर पर श्रद्धालुओं के सुविधाओं को देखते हुए 14 से 28 नवंबर तक सत्य साइ प्रशांति निलयम स्टेशन पर ट्रेन 11086 ग्वालियर बेंगलुरु एक्सप्रेस को रात 3:30 बजे 2 मिनट का ठहराव दिया जाएगा। सामने जानकारी के अनुसार वापसी में ट्रेन 11085 बैंगलोर ग्वालियर एक्सप्रेस का 16 से 30 नवंबर तक शाम 6:18 पर 2 मिनट ठहराव होगा।

 आपको अगर सफ़र करना है तो एक बार कैंसिल ट्रेन के बारे में जानकारी प्राप्त कर लीजिए वरना बाद में सफर के दौरान आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कोहरे की वजह से रेलवे हर साल ट्रेन को कैंसिल करता है और इस बार भी कोहरे को देखते हुए ही इस ट्रेन को कैंसिल किया गया है। हालांकि फरवरी के बाद दोबारा से इस ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा लेकिन फरवरी में एक निर्धारित समय तक के लिए इस ट्रेन को कैंसिल किया गया है।