MP से गुजरने वाली इन चार ट्रेनों का अचानक बदला रूट, सफर से पहले देखें लिस्ट वरना बढ़ेगी परेशानी
MP Railway News: अगर आपको सितंबर अक्टूबर में ट्रेन यात्रा करना है और आपका रास्ता कोटा होकर जाता है तो यह खबर आपके लिए बेहद ही जरूरी है। आपको बता दे आज से 25 दिन तक रेलवे ने कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया है। मध्य प्रदेश से कोटा जाने वाली कोई ट्रेन कोटा नहीं जाएगी बल्कि उन्हें बीच में ही रोक दी जाएगी या फिर बदले हुए रूट से चलेगी। हालांकि मध्य प्रदेश के लोगों की परेशानियां बढ़ सकती है लेकिन आपको एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करना होगा।
क्यों ट्रेनों का रूट हुआ डाइवर्ट
पश्चिम मध्य रेलवे के अनुसार कोटा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर मेंटेनेंस का काम चल रहा है। मेंटेनेंस के काम के कारण 10 सितंबर से 4 अक्टूबर तक कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। इन ट्रेनों में बीना-कोटा- बीना एक्सप्रेस, बीना कोटा बीना मेमू, दयोदय एक्सप्रेस और जोधपुर एक्सप्रेस शामिल है। इन ट्रेनों के रूट में बदलाव कर दिया गया है अगर आपको सफर करना है तो एक बार ट्रेनों की पूरी लिस्ट चेक करना बेहद जरूरी है वरना स्टेशन जाने के बाद आपकी परेशानियां बढ़ जाएगी।
इन ट्रेनों के रूप में हुआ बदलाव
11604 बीना-कोटा Express 10 सितंबर से 4 अक्टूबर तक कोटा की बजाय सोमरिया स्टेशन तक जाएगी, वहीं से बीना के लिए वापस होंगी।
61634 बीना-कोटा मेमू 10 सितंबर से 4 अक्टूबर तक कोटा की जगह सोगरिया तक चलेगी वहीं से बीना के लिए वापस होंगी।
यह ट्रेनें बदले रूट से निकलेंगी।
14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 10 सितंबर से 3 अक्टूबर तक और 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 10 सितंबर से 4 अक्टूबर तक सोगरिया, कोटा चंबल केबिन, गुड़ला रूट से चलेंगी।
12181 जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस 10 सितंबर से 3 अक्टूबर तक और 12182 अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस 10 सितंबर से 4 अक्टूबर तक सोगरिया, कोटा चंबल केबिन, गुड़ला होकर जाएंगी।