{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मुंबई से इंदौर के बीच चलेगी तेजस एक्सप्रेस ट्रेन, इंदौर रेलवे पहली बार तेजस एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करेगा, देखें शेड्यूल

 

इंदौर रेलवे  पहली बार एक्सप्रेस तेजस ट्रेन का संचालन करेगा, यह रेल इंदौर से मुंबई के लिए चलाई जाएगी इंदौर से ट्रेन 24 जुलाई से 30 अगस्त तक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी।

मुंबई से ट्रेन 23 जुलाई से 29 अगस्त तक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी।

पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ विनीत अभिषेक ने कहा पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुपरफास्ट तेजस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन 34 फेरे लगाएगी। ट्रेन की बुकिंग 21 जुलाई से शुरू होगी। ट्रेन के संचालन से त्योहारी सीजन में यात्रियों को काफी फायदा होगा। सांसद शंकर लालवानी ने तेजस एक्सप्रेस इंदौर से शुरू करने को लेकर रेलवे से मांग की थी। इसके बाद इंदौर को यह ट्रेन मिली।

तेजस एक्सप्रेस ट्रेन की कुछ खास बातें

यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन है। ट्रेन के सभी कोच एसी हैं।

ट्रेन में वाई-फाई, एलसीडी स्क्रीन जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

ट्रेन में ऑटोमैटिक डोर हैं। अटेंडेंट बटन, सीट के ऊपर फ्लश लाइट।

सीसीटीवी से लैस है पूरी ट्रेन।

ट्रेन संख्या 09085 मुंबई सेंट्रल-इंदौर स्पेशल : 23 जुलाई से 29 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल से रात 11:20 बजे चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 1 बजे इंदौर आएगी।

ट्रेन संख्या 09086 इंदौर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल : 24 जुलाई से 30 अगस्त तक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को इंदौर से शाम 5:00 बजे रवाना होगी। ट्रेन अगले दिन सुबह 07.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, दाहोद, रतलाम व उज्जैन स्टेशनों पर रुकेगी।


ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर और एसी 3-टियर कोच होंगे।