{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Indian Railway: MP, UP, बिहार, पंजाब सहित कई राज्यों के रेलवे यात्रियों को मिली बड़ी सौगात, इस सप्ताह शुरू होंगे स्पेशल ट्रेनें

 

Special Train Update: भारतीय रेलवे विभाग ने ट्रेन यात्रियों को बड़ी सौगात आती है। रेलवे विभाग इसी सप्ताह मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित कई राज्यों में रेलवे यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू करने जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष के बीच जिन ट्रेनों को रद्द किया गया था उन्हें भी अब धीरे-धीरे रेलवे विभाग द्वारा बहाल किया जा रहा है। रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने से मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के हजारों यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। 

मध्यप्रदेश के इटारसी, जबलपुर और सतना के रास्ते गया से नागपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेलवे विभाग ने 13 मई से मध्य प्रदेश के इटारसी जबलपुर सतना होते हुए गया से नागपुर तक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रेलवे विभाग गया से नागपुर के बीच गाड़ी संख्या 01204 का संचालन शुरू करेगा। यह स्पेशल ट्रेन 13 मई मंगलवार को गया से रात 08:30 बजे निकलकर  इटारसी, जबलपुर, सतना, पांढुर्णा, आमला, बैतूल, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, छिवकी सहित विभिन्न शहरों से होते हुए
 15 मई गुरुवार को दोपहर 03:50 बजे नागपुर पहुंचेगी।

सहरसा और अमृतसर के बीच चलेगी गाड़ी संख्या 04617

भारतीय रेलवे ने पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार की यात्रियों को बड़ी सौगात देते हुए गाड़ी संख्या 04617 सहरसा-अमृतसर द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 14 मई से 10 जुलाई, 2025 तक चलाने की घोषणा की है। यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार एवं बृहस्पतिवार को सहरसा से 05.00 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर होते हुए छपरा, गोरखपुर के रास्ते गोंडा,  मुरादाबाद, सहारनपुर, सीतापुर, बरेली, आदि शहरों से हरियाणा के अम्बाला कैंट 08.55 बजे पहुंचेगी। इसके बाद जलन्धर सिटी होते हुए ब्यास के रास्ते अमृतसर 14.00 बजे पहुंचेगी।

बेंगलुरु से भी चलेगी स्पेशल ट्रेन 

रेलवे विभाग ट्रेन यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए बेंगलुरु से भी स्पेशल ट्रेन चलाएगा। 12, 19 और 26 मई को हर सोमवार को बेंगलुरू के सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल से शाम 7:00 बजे गाड़ी नंबर 06529  रवाना होगी। यह स्पेशल ट्रेन बेंगलुरु से रवाना होकर पुणे के रास्ते  खंडवा, रानी कमलापति, मनमाड, भुसावल, बीना, झांसी, उरई, प्रयागराज, वाराणसी, मऊ समेत विभिन्न शहरों से होकर चौथे दिन सुबह 6:40 बजे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन यात्रियों को इस यात्रा में करीब 3 दिन और 11 घंटे का समय यात्रा के दौरान लगेगा। वापसी में 16, 23 और 30 मई को गोरखपुर से हर शुक्रवार शाम 5:00 बजे ट्रेन  06530 चलाई जाएगी। 

17 में से 26 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी रक्सौल-उधना स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे विभाग 17 में से 26 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को रक्सौल-उधना स्पेशल स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा। इस रूट पर गाड़ी संख्या 05559 चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन रक्सौल से सुबह 5.30 बजे प्रस्थान कर 5.53 बजे सिकटा पहुंचेगी। इसके बाद 6.20 बजे नरकटियागंज और 7.00 बजे बगहा स्टेशन पर पहुंचेगी। इसके अलावा रास्ते में कई स्टेशनों पर रुकते हुए यह स्पेशल ट्रेन रविवार को दोपहर 12.35 बजे उधना पहुंचेगी। इस रूट पर वापसी में उधना से गाड़ी संख्या 05560 चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन 18 मई से 27 जुलाई 2025 तक हर रविवार को उधना से दोपहर 3.35 बजे रक्सौल के लिए रवाना होगी।