जबलपुर से गोंदिया के बीच में चली स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा
जबलपुर से गोंदिया के बीच 14 दिन बाद बुधवार से ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया। अधोसंरचना विकास कार्यों के कारण 23 अप्रेल से जबलपुर-गोंदिया के बी रेल संपर्क बाधित था।
ट्रेनों का संचालन जबलपुर से बालाघाट और बिरसोला स्टेशन के बीच हो रहा था। गोंदिया तक ट्रेन नहीं जाने से यात्री परेशान थे। जबलपुर-गोंदिया के बीच एक पैसेंजर ट्रेन, एक डेमू ट्रेन सहित साप्ताहिक तीन एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेन संचालित होती है।
अभी तक डेमू और पैसेंजर ट्रेन बिरसोला और चांदाफोर्ट सुपरफास्ट ट्रेन बालाघाट तक जा रही थी।
देर से रवाना हुई स्पेशल ट्रेन
जबलपुर-हरिद्वार के मध्य शुरू की गई स्पेशल ट्रेन बुधवार को विलंब से रवाना हुई। हरिद्वार स्पेशल ट्रेन के पहले गोंडवाना एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से लगभग 22 मिनट देर से गई।
उसके बाद हरिद्वार स्पेशल ट्रेन को प्लेटफार्म में जगह दी गई। इस कारण ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग 45 मिनट विलंब से शाम को 4.30 चार बजे रवाना हुई।