Ratlam News: रतलाम-नीमच रेलवे ट्रैक रहा 6 घंटे बंद, चार ट्रेने करनी पड़ी निरस्त
Ratlam News: बड़ायला चौरासी से जावरा होकर ढोढर स्टेशन तक 25 किमी डबल रेल ट्रैक डालने के बाद अब तीनों स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक लाइन, सिग्नल व ट्रैक चेंज सिस्टम पॉइंट जोड़ने का काम चल रहा है। ढोढर स्टेशन पर भी रविवार को क्रॉस ओवर समेत अन्य काम के लिए 5 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया था। हालांकि काम देर तक चला और 6 घंटे तक रतलाम-नीमच ट्रैक पूरी तरह बंद रहा।
सुबह 10.55 बजे रतलाम-चित्तौड़ डेमू ढोढर स्टेशन से क्रॉस हुई और ब्लॉक लिया। शाम को 5 बजे ब्लॉक हटा और चित्तौड़गढ़-रतलाम डेमू नीमच से चलकर 5.26 बजे ढोढर और 5.57 बजे जावरा स्टेशन पहुंची। मेगा ब्लॉक के दौरान 4 ट्रेनें रतलाम से नीमच के बीच निरस्त रहीं। इसका असर ब्लॉक के पहले व बाद में चलने वाली डेमू समेत अन्य ट्रेनों पर पड़ा। डेमू समेत बाकी सभी ट्रेनें ठसाठस भरकर गईं। वहीं जिन यात्रियों ने चित्तौड़गढ़ या उज्जैन तरफ के टिकट बुक किए थे, वे 4 ट्रेनें रतलाम व नीमच में शॉर्ट टर्मिनेट होने से बस या दूसरे साधनों से वहां पहुंचे तथा तय ट्रेन में आगे का सफर तय किया है।
ये 4 ट्रेनें रतलाम से नीमच के बीच नहीं चलीं
ट्रेन नंबर 69231उज्जैन-चित्तौड़गढ़ मेमू रविवार को रतलाम से चित्तौड़गढ़ जंक्शन के बीच नहीं चली। उज्जैन से चलकर दोपहर 12.40 बजे रतलाम पहुंची और वहीं शॉर्ट टर्मिनेट हो गई। सामान्य दिनों में ये ट्रेन रोज दोपहर 1.08 बजे जावरा स्टेशन पर पहुंचती है।
ट्रेन नंबर 69232चित्तौड़गढ़-उज्जैन मेमू रविवार को चित्तौड़गढ़ से रतलाम जंक्शन के बीच निरस्त रही। यह रात 8.10 बजे रतलाम जंक्शन से उज्जैन के लिए निकली। सामान्य दिनों में चित्तौड़गढ़ से चलकर शाम 7.18 बजे जावरा स्टेशन पर आती है।
ट्रेन नंबर 19327 रतलाम-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस भी रतलाम से नीमच के बीच नहीं चली। ये नीमच से शाम 7.33 बजे उदयपुर के लिए रवाना हुई है। कई यात्रियों को नीमच जाकर इसे पकड़ना पड़ा। सामान्य दिनों में ये ट्रेन शाम 5.28 बजे जावरा स्टेशन पर आती है।
ट्रेन नंबर 19818 यमुनाब्रिज हल्दीघाटी एक्सप्रेस भी नीमच व रतलाम के बीच नहीं चली। यह भी नीमच में शार्ट टर्मिनेट हुई है। यूं तो ये ट्रेन रोज दोपहर 2.35 बजे जावरा स्टेशन से रतलाम जाती है।
30 मई तक रोज दो से तीन घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा
बता दें कि 31 मई को सीआरएस का दौरा संभावित है। वे बड़ायला से ढोढर के बीच ट्रैक समेत तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। उनसे ट्रैक संचालन के लिए हरी झंडी मिल सके इसीलिए अभी कुछ दिनों से बड़ायला से ढोढर के बीच करीब 300 से ज्यादा कर्मचारी (श्रमिक समेत) ट्रैक की सारी व्यवस्थाओं को रन-धू करने में लगे हुए हैं। 30 मई तक रोज दो से तीन घंटे का नियमित ब्लॉक लेकर काम चलता रहेगा। हालांकि ट्रेनों का संचालन सिर्फ तभी प्रभावित होगा, जब मेगा ब्लॉक लिया जाएगा।