{"vars":{"id": "115716:4925"}}

भारत कश्मीर टेंशन के बीच रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, अगले चार दिनों तक रद्द रहेंगी ये ट्रेने 

Railways took a big decision amid India-Kashmir tension, these trains will remain canceled for the next four days
 

 train cancelled: इंडिया में ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करते हैं क्योंकि ट्रेन से सफर करना बेहद आरामदायक होता है। रेलवे भी समय समय पर यात्रियों के सुविधाओं में बढ़ोतरी करता है ताकि सफर के दौरान किसी भी तरह की समस्या ना हो।


 भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम हो गया है लेकिन पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बॉर्डर इलाकों में अभी भी सरकार अलर्ट मोड पर है। इसी बीच रेलवे ने भी बड़ा फैसला लिया है।


 रेलवे ने बॉर्डर इलाकों से चलने वाली ट्रेनों को अगले कुछ दिनों के लिए रद्द करने का फैसला किया है। इनमें से कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है। अगर अगले कुछ दिनों में आपको सफर करना है तो रद्द ट्रेनों की लिस्ट जरूर देखनी चाहिए। वरना स्टेशन जाने के बाद आपकी परेशानी बढ़ सकती है।


 इंडियन रेलवे में इन ट्रेनों को किया रद्द 

ट्रेन नंबर 15015 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस (ASR-LKU) 14 मई 2025 को कैंसिल की गई है।

ट्रेन नंबर 15016 लालकुआं- अमृतसर एक्सप्रेस (LKU-ASR) दिनांक 13 मई 2025 को कैंसिल की गई है।

ट्रेन नंबर 22126 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस (ASR-NGP) दिनांक 12.05.2025 को नई दिल्ली से चलेगी।

ट्रेन नंबर 14542 अमृतसर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (ASR-CDG) 11.05.2025 को कैंसिल की गई है।

ट्रेन नंबर 20808 अमृतसर-विसाखाप‌ट्टनम एक्सप्रेस (ASR-VKSP) 11 मई 2025 को नई दिल्ली से चलेगी।

ट्रेन नंबर 12904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेंपल मेल (ASR-MMCT) 11 मई 2025, 12 मई 2025, 13 मई 2025 और 15 मई 2025 को हज़रत निजामुद्दीन से चलेगी।

ट्रेन नंबर 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेंपल मेल (MMCT-ASR) 11 मई 2025 और 12 मई 2025 को हज़रत निजामु‌द्दीन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

ट्रेन नंबर 15212 अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (ASR-DBG) 11 मई 2025, 12 मई 2025, 13 मई 2025और 14.05.2025 को सहारनपुर जं. से चलेगी।

ट्रेन नंबर 15211 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस (DBG-ASR)11 मई 2025 और 12.05.2025 को सहारनपुर जं. पर शॉर्ट कैंसिल की गई है।

ट्रेन नंबर 74984 फाजिल्का-कोट कपूरा एक्सप्रेस (FKA-KKP) 11 मई 2025, 12 मई 2025, 13 मई 2025 और 14 मई 2025 तक कैंसिल की गई है।

ट्रेन नंबर 74981 कोट कपूरा-फाजिल्का एक्सप्रेस (KKP-FKA) 11 मई 2025, 12 मई 2025, 13 मई 2025, 14 मई 2025 और 15 मई 2025 को कैंसिल की गई है।