Gogamedi Mela special train : गोगामेड़ी मेले के लिए रेलवे ने चलाई 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, श्री गंगानगर- बांद्रा टर्मिनस ट्रेन का भी गोगामेडी में रहेगा ठहराव
Gogamedi special train : भारत में सबसे बड़े और लंबे समय तक चलने वाले गोगामेड़ी मेले के लिए इंडियन रेलवे ने चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई है। जिन में गंगानगर- बांद्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर ट्रेन गोगामेड़ी स्टेशन पर ठहराव करेगी और दो जोड़ी ट्रेन ने रेवाड़ी जंक्शन से चलेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि (gogamedy Mela special train) गाड़ी संख्या 04791, रेवाड़ी गोगामेड़ी मेला स्पेशल 12 से 21 अगस्त तक और 30 अगस्त से 2 सितंबर तक रेवाड़ी से सुबह 6:15 पर प्रस्थान कर 10:40 बजे गोगामेडी पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04792 गोगामेड़ी से रेवाड़ी मेला स्पेशल ट्रेन 12 अगस्त से 21 अगस्त तक और 30 अगस्त से 2 सितंबर तक गोगामेडी में 11:45 बजे प्रस्थान कर 16:50 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी(gogamedy Mela train time) यह ट्रेन महेंद्रगढ़, लोहारू, सादुलपुर स्टेशन पर भी ठहराव करेगी।
ट्रेन संख्या 04795 रेवाड़ी से गोगामेड़ी मेला स्पेशल ट्रेन (gogamedy Mela special train) 11 से 21 अगस्त तक और 31 अगस्त से 2 सितंबर तक रेवाड़ी से 18:00 बजे चलकर 22:55 बजे गोगामेडी पहुंचेगी।(gogamedi Mela special train time)
ट्रेन संख्या 04796 गोगामेडी मेला से रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 11 से 21 अगस्त तक और 31 अगस्त से 2 सितंबर तक गोगामेड़ी मेले से 23: 20 पर चलेगी और 5:15 पर रेवाड़ी पहुंचेगी।
यह ट्रेन महेंद्रगढ़ लोहारू व सादुलपुर स्टेशन पर भी रुकेगी. ट्रेन में 15 साधारण द्वितीय शयनयान श्रेणी एवं दो गार्ड डिबो सहित कुल 17 डिब्बे रहेंगे.
गोगामेडी में इन ट्रेनों का रहेगा ठहराव
गाड़ी संख्या 14701 श्रीगंगानगर बांद्रा टर्मिनस ट्रेन 8 अगस्त 6 नवंबर तक श्रीगंगानगर से चलकर गोगामेड़ी स्टेशन पर 2:08 पर पहुंचेगी और 2:10 पर फिर चलेगी।
दूसरी ट्रेन 14702 बांद्रा टर्मिनस श्रीगंगानगर ट्रेन 7 अगस्त से 5 सितंबर तक बांद्रा टर्मिनस से चलकर गोगामेड़ी स्टेशन पर 00: 27 बजे आगमन एवं 00:29 बजे फिर चलेगी, गोगामेडी में इन दोनों ही ट्रेनों का 2 मिनट का ठहराव रहेगा.