रेलवे मंत्रालय ने यात्री किराया बढ़ाया, पानीपत से भोपाल का एसी सफर इतना होगा महंगा
रेलवे मंत्रालय ने रविवार को यात्री किराया बढ़ा दिया। नई दरें 26 दिसंबर से लागू होंगी। इसके मुताबिक सामान्य श्रेणी में 215 किमी तक यात्रा करने वालों पर नई दरें लागू नहीं होंगी, लेकिन यदि सफर 215 किमी से ज्यादा का है तो सामान्य श्रेणी में हरेक किलोमीटर पर एक पैसा, मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी श्रेणी में 2 पैसा और एसी श्रेणी में भी किराया 2 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ेगा। मान लें कि पानीपत से भोपाल 885 किलोमीटर दूर है, तो नॉन एसी और एसी में 17 रु. अतिरिक्त लगेंगे।
यानी यदि एसी-3 का टिकट अभी 1500 रु. का है तो वो 1515 रु. का हो जाएगा। हालांकि उपनगरीय सेवाओं और मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) धारकों के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है यानी रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को राहत दी गई है। मंत्रालय ने बताया कि यह बढ़ोतरी ऑपरेशनल खचों को संतुलित करने के लिए की गई है, लेकिन इसका असर यात्रियों पर कम से कम रखने की कोशिश की गई है।
गौरतलब है कि किराया बढ़ोतरी से इतर इंडियन रेलवे ने क्रिसमस
और नए साल के दौरान आठ जोन में 244 अतिरिक्त ट्रिप के साथ स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर रेलवे अतिरिक्त ट्रेनों की घोषणा करेगा।
देश में कितने यात्री रोज रेल से सफर करते हैं?
करीब 2.40 करोड़ यात्री। रोज 13 हजार से अधिक ट्रेनें चलती हैं, जो 7 हजार स्टेशनों को कवर करती हैं। अभी देश में 22593 ट्रेनें हैं। इनमें 13452 यात्री ट्रेनें हैं, वाकी मालगाड़ियां। 2024-25 में करीब 715 करोड़ लोगों ने रेल में सफर किया था। इनमें से 81 करोड़ ने रिजर्व टिकट पर यात्रा की, बाकी जनरल या स्लीपर में सफर किए।
रेल मंत्रालय को किराया क्यों बढ़ाना पड़ा?
रेलवे का तर्क है कि देशभर में ट्रेनों का ऑपरेशन खर्च बढ़कर 2.63 लाख करोड़ रु. तक पहुंच गया है। इनमें रेल सुरक्षा खर्च 1.15 लाख करोड़ है। किराया बढ़ने से सालाना 600 करोड़ रु. की अतिरिक्त कमाई होगी।
किस क्लास के टिकट का कितना किराया बढ़ेगा?
सफर 215 किमी से ज्यादा है तो जनरल पर 1 पैसा, मेल-एक्सप्रेस के स्लीपर में 2 पैसा और एसी में 2 पैसा प्रति किमी बढ़ा है। नॉन एसी क्लास में 500 किमी के सफर पर किराए में 10 रु. ज्यादा देने होंगे।
भोपाल से कहां कितना
किराया ज्यादा लगेगा?
गंतव्य..दूरी (किमी) बढ़ा किराया
मुंबई 847-17
अहमदाबाद 690- 14
कोलकाता। 1,450-29
भुवनेश्वर 1,312..27
बेंगलुरु1717-35
तिरुवनंतपुरम-2,317-47
(नोटः दूरी और नई दरों के
अनुसार स्लीपर और एसी का
अनुमानित किराया)
इससे पहले कब-कब रेल
किराया बढ़ाया गया ?
इसी साल जुलाई में नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस में 1 पैसा, एसी क्लास में 2 पैसा/किमी बढ़ा था। इससे रेलवे को 700 करोड़ सालाना की अतिरिक्त कमाई हुई थी। इससे पहले, 1 जनवरी 2020 को सामान्य ट्रेन के सेकंड क्लास में 1 पैसा, मेल-एक्सप्रेस में 2 पैसा, स्लीपर में 2 पैसा तो सभी एसी में 4 पैसा प्रति किमी बढ़ चुका है।