{"vars":{"id": "115716:4925"}}

रेलयात्री ध्यान दें : झारखंड से चलने वाली इन ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द, कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट 

 

Indian Railway cancel Train news:  आदिवासी कुर्मी समाज ने शनिवार को झारखंड में आंदोलन किया जिसकी वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया। सुबह 5:02 से आंदोलन शुरू हुआ जो कि आज 5:35 शाम तक चलेगा। इस आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने खड़कपुर रांची और चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया तीनों ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है।

 कल भी कई ट्रेनों को रद्द किया गया है वहीं कई ट्रेनों को रूट डाइवर्ट करके शॉर्ट ओराइजेशन के साथ चलाया जाएगा। वहीं 21 ट्रेनों को कई स्टेशनों पर खड़ा करके नियंत्रित किया जाएगा।

 इन ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द

 13504 हटिया-बर्धमान मेमू
68019 टाटानगर-गुआ मेमू
68020 गुआ-टाटानगर मेमू
68004 गुआ-टाटानगर मेमू
68003टाटानगर-गुआ मेमू
18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस
13514 हटिया-आसनसोल एक्सप्रेस
12366 रांची-पटना एक्सप्रेस
22350 रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस
13320 रांची-दुमका एक्सप्रेस
68079 भोजुडीह-चंद्रपुरा मेमू
68080 चंद्रपुरा- भोजुडीह मेमू

 यह ट्रेन आज रेड थी और कल भी रद्द रहेगी। आज और कल ट्रेन कैंसिल रहेंगे जिसकी वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ रही है।

 इन ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया

20887 रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस बोकारो सील सिटी में रोक कर रखा गया ।

20893 टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को मुरी में रोक कर रखा गया ।

18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, सिल्ली में रोक कर रखा गया ।

13352 अलप्पुज़ा-धनबाद एक्सप्रेस, रांची में रोक कर रखा गया ।

12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस को राउरकेला में रोक कर रखा गया ।

12859 सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस को चक्रधरपुर में रोक कर रखा गया ।

01149 भिवंडी सड़क- संकरैल गुड्स यार्ड स्पेशल यात्रा को लोटा पहाड़ में रोक कर रखा गया ।

18029 एलटीटी मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस को चक्रधरपुर में रोक कर रखा गया ।

18190 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस को सिनी में रोक कर रखा गया ।

18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस को बड़ाबाम्बो में रोक कर रखा गया ।