{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मालानी-भुज दिल्ली एक्सप्रेस के शेड्यूल में आंशिक बदलाव

 

रेलवे द्वारा बाड़मेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला मालानी सुपरफास्ट व भुज-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस के गुरुग्राम और दिल्ली कैंट स्टेशन पर शेड्यूल में आंशिक बदलाव किया है।

रेलवे के चीफ पीआरओ शशि किरण के अनुसार ट्रेन नंबर 20487 बाड़मेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला मालानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 अक्टूबर से बाड़मेर से रवाना होकर गुरुग्राम पर सुबह 11.40 की बजाय 11.33 बजे आएगी और दिल्ली कैंट स्टेशन पर दोपहर 12 के बजाय 11:57 बजे आएगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 20983 भुज-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस 7 अक्टूबर से गुरुग्राम स्टेशन पर 11.40 की बजाय बदले हुए शेड्यूल 11:33 बजे आएगी और दिल्ली से 12.30 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।