{"vars":{"id": "115716:4925"}}

अब Train में नहीं होगी चोरी और आपराधिक घटनाएं, रेलवे हर डब्बे में करेगा ये विशेष व्यवस्था, आदेश जारी

 

Indian railway news: हमारे देश में रोजाना लाखों की संख्या में यात्री ट्रेन से सफर करते हैं। ट्रेन से सफर करना जितना आरामदायक होता है उतना ही कम खर्चीला होता है। देश के कोने-कोने करके रेलवे के द्वारा ट्रेन चलाई जाती है ताकि लंबी दूरी की यात्रा भी कम समय में तय की जा सके। दूरी लंबी हो या छोटी लोग ट्रेन से ही सफर करना पसंद करते हैं।

 अक्सर देखा जाता है कि ट्रेनों में चोरी और अपराधीक घटनाएं होती है। रेलवे के द्वारा ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की तैयारी की जा रही है। इंडियन रेलवे अभी यात्रियों की सुरक्षा को लेकर 360 डिग्री निगरानी सिस्टम अपनाने वाली है।

 अब ट्रेनों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे 

 इंडियन रेलवे के द्वारा सभी कोच और इंजन में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। कुछ रूट पर इसकी टेस्टिंग कर ली गई है। 12 जुलाई को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की जिसमें यह बड़ा फैसला लिया गया।

 हर कोच में लगेंगे 4 सीसीटीवी कैमरे 

 रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी दी की अब सभी कोच में 4 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। हर कोच में 4 डोम टाइप कैमरे लगाए जाएंगे। दो दो प्रवेश द्वार पर, हर इंजन में 6 कैमरे लगाए जाएंगे ।

 डाटा प्राइवेसी रखी जाएगी सुरक्षित

 रेलवे ने स्पष्ट रूप से कहा है कि कमरे केवल सामान्य आवागमन वाले जगह पर लगाए जाएंगे जैसे कि कोच के दरवाजों के पास। इन कैमरा का मुख्य उद्देश्य निजता बनाए रखना है और ट्रेन में अपराधी घटनाओं को रोकना है।

 रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ट्रेन में अक्सर चोरी लूट और छेड़खानी जैसी घटनाएं होती है जिसकी वजह से यात्रियों की परेशानियां बढ़ती है। इन घटनाओं को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला किया गया है। रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे के द्वारा ऐसे कैमरे लगाए जाएंगे जो कि कम रोशनी में भी अच्छी फोटो क्लिक करें।