{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP Train News: त्यौहारी सीजन में रेल यात्रियों को भीड़ से मिलेगी राहत, रेलवे फिर से शुरू करेगा यह स्पेशल ट्रेन

 

Bandra-rewa special train: 22 अक्टूबर से त्यौहार की शुरुआत होने वाली है जिसको देखते हुए रेलवे ने विशेष तैयारी की है। पिछले कुछ समय से रीवा बांद्रा स्पेशल ट्रेन को बंद कर दिया गया था जिसे एक बार फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है। यात्रियों की मांग को देखते हुए और त्योहार में बढ़ते भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक बार फिर से रीवा बांद्रा स्पेशल ट्रेन को शुरू करने का फैसला लिया है।

  इस स्पेशल ट्रेन को फिर से किया जाएगा शुरू शुरू 

 आपको बता दे यह ट्रेन पहली बार रीवा रेलवे स्टेशन से शुक्रवार को रवाना हुई और बांद्रा से यह ट्रेन हर गुरुवार 4:30 पर रवाना होगी और शुक्रवार को 7:45 पर पहुंचेगी। शनिवार दोपहर 2:00 बजे यह ट्रेन बांद्रा पहुंचेगी टोटल 11 ट्रिप यह ट्रेन लगाएगी।

ट्रेन बांद्रा से 18, 25 सितंबर, 2, 9, 23, 30 अक्टूबर तथा 6, 13, 20, 27 नवंबर को चलेगी। इसके अगले दिन रीवा से वापसी होगी। शुक्रवार को ट्रेन की शुरुआत अचानक की गई, जिससे पहली ट्रिप में यात्रियों की संख्या कम रही और कई सीटें खाली रहीं। 

लेटलतीफी का शिकार हुई ट्रेन

  दिल्ली से रीवा के बीच चलने वाली आनंद विहार ट्रेन शुक्रवार को देर होने के वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। दिल्ली से रीवा चलने वाली ट्रेन 09030 में गुरुवार की रात आनंद विहार रेलवे स्टेशन में तकनीकी समस्या आ गई। उसके एसी बोगी में समस्या थी।

रात में ट्रेन में आई समस्या को दूर करने में काफी समय लग गया और अपने निर्धारित समय रात 11:10 बजे के स्थान पर 1:33 बजे रवाना हुई। ट्रेन शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे रीवा रेलवे स्टेशन पहुंची। इस ट्रेन के चलने से इस त्यौहार के सीजन में रेल यात्रियों को सफल करने में कोई परेशानी नहीं होगी और यात्री आसानी से ट्रेन में सफर कर पाएंगे।