{"vars":{"id": "115716:4925"}}

रतलाम मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेन प्रभावित, कुछ ट्रेनें निरस्त

 

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्जैन रेलवे स्टेशन पर उज्जैन यार्ड के रिमॉडलिंग कार्य में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से चलने वाली एवं रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें निरस्त, मार्ग परिवर्तित एवं शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी।

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 11 से 15 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान कुछ ट्रेनें निरस्त रहेगी, जिसमें 11 से 15 अक्टूबर तक गाड़ी 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस, 12 से 16 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस, 11 से 15 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 69214 इंदौर-उज्जैन पैसेंजर और 11 से 15 अक्टूबर तक गाड़ी 69213 उज्जैन-इंदौर पैसेंजर निरस्त रहेगी।

कुछ ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट एवं आंशिक रूप से निरस्त की गई है। इसमें 11 से 15 अक्टूबर तक गाड़ी 69211 उज्जैन-इंदौर पैसेंजर,फतेहाबाद चंद्रावतीगंज से चलेगी एवं उज्जैन से फतेहाबाद चंद्रावतीगंज के मध्य निरस्त रहेगी। 11 से 15 अक्टूबर तक गाड़ी 69212 इंदौर-उज्जैन पैसेंजर, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी एवं फतेहाबाद-चद्रावतीगंज से उज्जैन के मध्य निरस्त रहेगी। 11 से 15 अक्टूबर तक गाड़ी 69231 उज्जैन-चित्तौड़गढ़ पैसेंजर फतेहाबाद चंद्रावतीगंज से चलेगी एवं उज्जैन से फतेहाबाद चंद्रावतीगंज के मध्य निरस्त रहेगी। 11 से 15 अक्टूबर तक गाड़ी 69232 चित्तौड़गढ़-उज्जैन पैसेंजर, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी एवं फतेहाबाद चंद्रावतीगंज से उज्जैन के मध्य निरस्त रहेगी। 11 से 15 अक्टूबर तक गाड़ी 59306 उज्जैन-इंदौर पैसेंजर, विक्रमनगर स्टेशन से चलेगी।

इधर 11 से 15 अक्टूबर तक गाड़ी 59320 भोपाल-उज्जैन पैसेंजर मक्सी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी एवं मक्सी से उज्जैन के मध्य निरस्त रहेगी। 11 से 15 अक्टूबर तक गाड़ी 59319 उज्जैन-भोपाल पैसेंजर, मक्सी रेलवे स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी एवं उज्जैन से मक्सी के मध्य निरस्त रहेगी।

11 से 15 अक्टूबर तक गाड़ी 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस, नागदा से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी एवं भोपाल से नागदा के मध्य निरस्त रहेगी। 11 से 15 अक्टूबर तक गाड़ी 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस, नागदा रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और नागदा से भोपाल के मध्य निरस्त रहेगी।

11 से 15 अक्टूबर तक गाड़ी 59388 इंदौर-नागदा पैसेंजर, विक्रमनगर रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी एवं विक्रमनगर से नागदा के मध्य निरस्त रहेगी। 11 से 15 अक्टूबर तक गाड़ी 59387 नागदा-इंदौर पैसेंजर, विक्रमनगर स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी एवं नागदा से विक्रमनगर के मध्य निरस्त रहेगी। 11 अक्टूबर को गाड़ी 19324 बीना-नागदा एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

10 से 14 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 20156 नईदिल्ली-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस व्हाया नागदा-रतलाम- फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-इंदौर-डॉ. अंबेडकर नगर चलेगी। इस दौरान इसका रतलाम स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव रहेगा। 13 अक्टूबर को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20416 इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस व्हाया इंदौर-देवास-मक्सी-संत हिरदाराम नगर चलेगी। इस दौरान इसका देवास एवं मक्सी स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव रहेगा। 15 अक्टूबर को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20414 इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस व्हाया इंदौर-देवास-मक्सी-संत हिरदाराम नगर चलेगी। इसका देवास एवं मक्सी स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव रहेगा। 15 अक्टूबर को हापा से चलने वाली गाड़ी 09525 हापा- नाहरलगून स्पेशल व्हाया नागदा-कोटा-रुठियाई-ग्वालियर चलेगी