{"vars":{"id": "115716:4925"}}

लोहारू रेलवे स्टेशन का होगा हेरिटेज लुक, आधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगी

Loharu railway station will have a heritage look and modern facilities will also be available
 

 अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लोहारू रेलवे स्टेशन का पुनर्निमाण शुरू हो गया है। इसके तहत 16.27 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य पूरा होने के बाद यह एक हेरिटेज लुक में नजर आएगा। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए आधुनिक तरीके से काम किया जा रहा है। 


रेलवे स्टेशन पर पहले की अपेक्षा अ​धिक सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। स्टेशन की बि​ल्डिंग के साथ-साथ स्टेशन में आने व यहां से जाने वाले मार्ग में प्रवेश और विकास के लिए अलग-अलग द्वार बनाए जाएंगे। दोनों के रास्ते भी अलग-अलग होंगे। इसके अलावा बाउंड्री वॉल, सर्कुलेटिंग एरिया में सौंदर्य करण, दुपहिया व चार पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। टिकट बुकिंग के लिए ऑफिस, आराम करने के लिए कक्ष, नए टॉयलेट ब्लॉक्स का कार्य किया जाएगा। 


दीवारों पर बनाई जाएंगी कलाकृतियां
रेलवे स्टेशन की दीवारों पर कलाकृतियां बनाई जाएंगी। लगभग 16.27 करोड़ रुपये से इस रेलवे स्टेशन के सौंदर्य को बढ़ाने के लिए एलईडी लाइटिंग और दीवारों की सजावट की जाएगी।  लाइट व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए हरिता ऊर्जा के लिए सोलर प्लांट भी लगाया जाएगा। यात्री सूचना प्रणाली में कोच गाइडेंस डिस्प्लले बोर्ड, मल्टीलाइन डिस्प्लले बोर्ड समेत अनेक प्रकार की सूचनाएं देने के लिए एलईडी स्क्रीन और जीपीएस आधारित डिजिटल घड़ी भी लगाई जाएंगी। 


पैदल पुल होंगे 12 मीटर चौड़े
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन पर पैदल पुल को 12 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। इन पर लगभग 5.36 करोड़ खर्च किए जाएंगे। ऐसे में यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस रेलवे स्टेशन को हेरिटेज लुक दिया जा रहा है ताकि देखते ही एक बार सभी का इसका भ्रमण करने का मन करे। ऐसे में यहां रोजगार के अवसर भी बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।