{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Indian Railway: रतलाम के ट्रेन यात्रियों का इंदौर, उज्जैन और मुंबई का सफर हुआ आसान, 23 जुलाई से चलेगी सुपरफास्ट तेजस ट्रेन, देखें समय-सारणी

रेलवे विभाग द्वारा इंदौर और मुंबई के बीच 23 जुलाई से शुरू की जा रही सुपर फास्ट तेजस ट्रेन रतलाम तथा उज्जैन होकर गुजरेगी। यात्रियों के लिए इस रूट पर रेलवे विभाग ट्रेन संख्या 09085 मुंबई सेंट्रल-इंदौर तेजस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रहा है। यह स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन एक दिन बाद 23 जुलाई से 29 अगस्त तक सप्ताह में 3 दिन चलेगी। इस ट्रेन के शुरू होने से रतलाम जिले के हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा। यह स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलने से यात्रियों के समय की भी बचत होगी।
 

Super Fast Tejas Train: रतलाम जिले की ट्रेन से सफर करने वाली यात्रियों को रेलवे विभाग ने बड़ी सौगात दी है। रेलवे विभाग द्वारा शुरू की जा रही 23 जुलाई से सुपरफास्ट ट्रेन तेजस के शुरू होने के बाद रतलाम जिले के लोगों का इंदौर और उज्जैन के साथ मुंबई का सफर भी आसान हो जाएगा। बता दें कि वेस्टर्न रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और बढ़ती मांग को देखते हुए यह ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।  मुंबई सेंट्रल और इंदौर के बीच सुपरफास्ट तेजस स्पेशल ट्रेन 23 जुलाई से शुरू होगी। यह स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त 2025 तक दोनों दिशाओं में कुल 34 (17-17) फेरे लगाएगी। 

रतलाम और उज्जैन से होकर गुजरेगी सुपरफास्ट ट्रेन तेजस

रेलवे विभाग द्वारा इंदौर और मुंबई के बीच 23 जुलाई से शुरू की जा रही सुपर फास्ट तेजस ट्रेन रतलाम तथा उज्जैन होकर गुजरेगी। यात्रियों के लिए इस रूट पर रेलवे विभाग ट्रेन संख्या 09085 मुंबई सेंट्रल-इंदौर तेजस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रहा है। यह स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन एक दिन बाद 23 जुलाई से 29 अगस्त तक सप्ताह में 3 दिन चलेगी। इस ट्रेन के शुरू होने से रतलाम जिले के हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा। यह स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलने से यात्रियों के समय की भी बचत होगी।

इस प्रकार रहेगी समय-सारणी

रेलवे विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हर सप्ताह यह सुपरफास्ट ट्रेन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार रात 11:20 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1 बजे इंदौर पहुंचेगी। रतलाम मंडल में इस ट्रेन का स्टॉपेज दिए गए हैं। यह ट्रेन दाहोद में सुबह 7:10 पहुंचकर 7:12 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद रतलाम सुबह 8:45 पहुंचकर 8:55 बजे प्रस्थान करेगी। रतलाम से प्रस्थान करने के बाद उज्जैन रेलवे स्टेशन पर तेजस ट्रेन सुबह 10:50 बजे आगमन और 10:55 बजे प्रस्थान  करेगी। 

23 जुलाई से शुरू होने जा रही इंदौर और मुंबई के बीच स्पेशल सुपरफास्ट तेजस ट्रेन वापसी में इंदौर से हर सप्ताह  30 अगस्त तक तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। इंदौर से वापसी ट्रेन संख्या 09086 इंदौर-मुंबई सेंट्रल तेजस सुपरफास्ट स्पेशल को चलाया जाएगा। यह ट्रेन 24 जुलाई से 30 अगस्त तक हर सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 5 बजे इंदौर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। इस ट्रेन के भी दाहोद, रतलाम और उज्जैन में स्टॉपेज रखे गए हैं।