{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सौगात, अब स्लीपर टिकट वाले भी सेकंड एसी का ले सकेंगे आनंद 

 

Indian Railway: भारतीय रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए बड़ी घोषणा की है। रेलवे विभाग की स्पेशलिस्ट के करोड़ों रेल यात्रियों को लाभ मिलेगा। प्रतिदिन स्लीपर टिकट ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को अब रेलवे विभाग सेकंड एसी,थर्ड एसी की सुविधा भी प्रदान करने जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब रिजर्व टिकट अपग्रेडेशन का दायरा बढ़ाने का फैसला लिया है। रेलवे विभाग की इस फैसले से अब स्लीपर टिकट वाली यात्री भी सेकंड एसी के सफर का आनंद उठा सकेंगे। 

स्लीपर श्रेणी का टिकट सेकंड एसी तक होगा अपग्रेड

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने ट्रेन यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। अब ट्रेन यात्रियों का स्लीपर श्रेणी का टिकट सेकंड एसी तक अपग्रेड हो सकेगा। इंडियन रेलवे टिकट अपग्रेडेशन की संख्या भी लगभग दोगुनी करने का फैसला लिया है। रेलवे विभाग की स्पेशल के बाद अकेले भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों में में तकरीबन 7 हजार से ज्यादा रिजर्व टिकट अपग्रेड हो सकेंगे। ज्ञात हो कि पहले अपग्रेडेशन की लिमिट 4 हजार तक थी।   कंसेशन पर रिजर्वेशन करवाने अथवा रिजर्व टिकट लेने वाले यात्रियों रेलवे विभाग अपग्रेडेशन का लाभ नहीं देगा।

इंडियन रेलवे ने ट्रेन में खाली सीटों का बेहतर उपयोग करने के लिए अपग्रेडेशन स्कीम में बदलाव किए हैं। इस सुविधा के तहत यात्री स्लीपर सीट का टिकट 3 इकोनॉमी, थर्ड एसी, सेकंड एसी तक अपग्रेड करवा सकेंगे। हालांकि अपग्रेडेशन ट्रेन में उपलब्ध क्लासों के तहत किया जाएगा। सफर के दौरान यात्रियों को सेकंड एसी का टिकट फर्स्ट एसी में अपग्रेड करने की सुविधा भी दी गई है।

अपग्रेडेशन स्कीम में वरिष्ठ नागरिक और लोअर बर्थ कोटा में टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को इसका विकल्प सोच-समझकर चुनने हेतु कहा गया है। इस स्कीम में फुल किराया देने वाले सभी यात्री पात्र होंगे।