Indian Railway: अमृत भारत ट्रेन को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस रुट पर दो ट्रेनों का शेड्यूल बनकर हुए तैयार
Amrit Bharat Train Schedule Update: रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अब आपको देश में हाई स्पीड नई अमृत भारत ट्रेन रेलवे लाइन पर दौड़ती हुई दिखाई देंगी। अमृत भारत ट्रेन के शुरू होने से रेलवे यात्रियों का सफर तो आसान होगा ही होगा साथ ही साथ समय की भी बचत होगी। जानकारी के अनुसार अमृत भारत ट्रेन का पूरा शेड्यूल (Amrit Bharat train schedule update) तैयार कर लिया गया है। अब यह ट्रेन यात्रियों को अपने मुकाम पर पहुंचाने हेतु पूर्ण रूप से तैयार हो चुकी है।
शेड्यूल के अनुसार पटना से दिल्ली के बीच में रहेंगे 18 स्टॉपेज
रेलवे विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अमृत भारत ट्रेन के प्रस्तावित शेड्यूल (Amrit Bharat train schedule) के अनुसार पटना से दिल्ली के लिए कुल 18 ठहराव रखे गए हैं। इसके अलावा गोमतीनगर और दरभंगा के बीच अमृत भारत ट्रेन के कुल 15 स्टॉपेज रहेंगे। पाठकों को बता दें कि अभी रेलवे विभाग द्वारा प्रस्तावित शेड्यूल तैयार किया गया है। इस प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार पटना जंक्शन से अमृत भारत ट्रेन का संभवत: समय शाम 4 बजे के आसपास रखने का प्रस्ताव रखा गया है।
यात्रियों के लिए ट्रेन में होंगे 22 कोच
अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat train) का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे विभाग द्वारा शुरू की जा रही अमृत भारत ट्रेन में
कुल 22 कोच होंगे। दोनों ट्रेनों में यात्रियों के लिए स्लीपर क्लास में आरक्षण होगा। रेलवे विभाग के माने तो इन ट्रेनों से सफर के दौरान गंतव्य तक पहुंचने पर ट्रेन यात्रियों की न्यूनतम 20 प्रतिशत समय की बचत हो सकेगी।
दरभंगा से दोपहर 3:00 बजे बाद चलेगी अमृत भारत ट्रेन
दिल्ली और पटना के अलावा दूसरी अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat train update) दरभंगा और गोमती नगर के बीच शुरू की जाएगी। यह ट्रेन प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार दोपहर बाद तीन बजे दरभंगा से चलेगी। प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार दरभंगा से दोपहर बाद चलकर यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रात 11:25 बजे पहुंचेगी और अगले दिन सुबह पांच बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। इसके अलावा वापसी में यह ट्रेन सुबह आठ बजे गोमतीनगर से चलकर रात 10 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इस हाई स्पीड ट्रेन से सफर करने से यात्रियों को समय की बचत होगी।