{"vars":{"id": "115716:4925"}}

रेलवे द्वारा नियमित ट्रेनों में यात्रीभार को देखते हुए वलसाड-खातीपुरा सहित 3 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार

 

रेलवे द्वारा नियमित ट्रेनों में यात्रीभार को देखते हुए वलसाड-खातीपुरा सहित 3 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार किया है। पीआरओ विनोद बेनीवाल ने बताया कि ट्रेन नंबर 09007/08 वलसाड-खातीपुरा (जयपुर)-वलसाड वीकली स्पेशल
वलसाड से 27 सितंबर, (13 ट्रिप), खातीपुरा से 26 सितंबर (13 ट्रिप) तक संचालित होगी।

लेकिन इस बार ट्रेन कनकपुरा स्टेशन पर नहीं रुकेगी। वहीं 09639/40 मदार-रोहतक-मदार स्पेशल 31 जुलाई (31 ट्रिप) तक संचालित होगी। तो वहीं 07717/18 काचीगुडा-हिसार-काचीगुडा वीकली स्पेशल हिसार से रविवार को संचालित होगी।