{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर! रेलवे ने 47 ट्रेनों को किया रद्द, कई ट्रेने शॉर्ट टर्मिनेटेड, देखिए लिस्ट

 

Indian Railway:  इंडियन रेलवे के द्वारा जम्मू की रेल लाइन में आने वाली समस्या को ठीक करने के लिए अगले 10 दिनों के लिए 47 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द किया गया है। इसके साथ ही साथ चार ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी कर दिया गया है। अगर आपको जम्मू की यात्रा करनी है तो एक बार कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट चेक कर लीजिए वरना आपकी परेशानी बढ़ सकती है।

 इंडियन रेलवे ने जानकारी दिया कि रेल लाइन का पुल टूट गया है जिसकी वजह से ट्रेनों का संचालन नहीं किया जा सकता। जब इस फूल को पूरी तरह से ठीक कर लिया जाएगा उसके बाद ही ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू हो पाएगा। तो आईए जानते हैं किन ट्रेनों को रेलवे ने किया है रद्द... 
 

कैंसिल हुई ट्रेने 

ट्रेन नंबर 12425, 14661, 14803, 12413, 12355, 19223, 03309, 19027, 13151, 11077, 12331, 74909, 74907, 22401, 22431, 22439, 26405, 22477, 22461, 12588, 11078, 74906, 74910, 22478, 26406, 12920, 12472, 22440, 14610, 14504, 12446,16032, 22462, 12473, 14691 को पूर्ण तौर पर रद रखा गया।

 


जबकि ट्रेन 12237 को अंबाला कैंट स्टेशन पर और 18309 अमृतसर स्टेशन पर कैंसिल किया गया। बता दे की train no. 12238 बेगमपुरा का संचालन अंबाला
14609, 12445, 20433, 19803, छावनी से और 18102 जम्मूतवी- टाटा नगर का संचालन अमृतसर से किया गया।

 आपको बता दे की इंडियन रेलवे के द्वारा जम्मू के लिए ट्रेन टिकट की बुकिंग पूरी तरह से बंद की गई है इसलिए अब ट्रेन टिकट की बुकिंग नहीं हो पा रही है।

जल्द ट्रेनों का संचालन शुरू होने की उम्मीद

अंबाला डिवीजन के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दिया कि जल्द ही ट्रेन शुरू करने की उम्मीद है। जब तक पूरी तरह से मेंटेनेंस का काम पूरा नहीं होता तब तक ट्रेन को शुरू नहीं किया जा सकता। अगर आपको सफर करना है तो कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देख लीजिए।