{"vars":{"id": "115716:4925"}}

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी: रेलवे ने रेल नीर का घटा दिया दाम, आज से लागू हुआ नया रेट

 

Indian Railway: इंडियन रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। रेलवे के द्वारा बोतल बंद पानी का रेट कम कर दिया गया है। रेलवे ने एक नोटिस जारी किया है जिसमें बताया गया है कि अब रेल नीर की कीमत पहले से कम होगी। इससे लाखों रेल यात्रियों को फायदा मिलेगा और अब रेल यात्री कम रेट में रेल नीर खरीद पाएंगे।

 

 क्या है नया रेट

 रेलवे बोर्ड के द्वारा जारी किया गया आदेश के अनुसार अब 1 लीटर रेल नीर की बोतल ₹15 की बजाय 14 रुपए में मिलेगी। 50ml रेल नीर की बोतल ₹10 की बजाय नौ रूपए में अब मिलेगी।

 

 सिर्फ रेल नीर ही नहीं बल्कि रेलवे और आईआरसीटीसी के द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए पेस्ट वॉटर ब्रांड्स की कीमतों में भी कमी की गई है। अब यात्रियों को कम रेट में पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

 रेलवे के द्वारा आज से यह नया रेट लागू कर दिया गया है। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को आज 22 अक्टूबर से कम रेट में पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

 भारतीय रेलवे दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है और रोजाना लाखों की संख्या में यात्री ट्रेन से सफर करते हैं। हर मौसम में यात्रियों को पानी की जरूरत पड़ती है ऐसे में पानी के बोतल का रेट कम हो जाने से यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा। लंबी दूरी की यात्रा में यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा।

 रेलवे के द्वारा यह फैसला यात्रियों के सुविधा और उनकी जेब को ध्यान में रख कर लिया गया है। पिछले कई बरसों से रेल नीर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था। हालांकि अब सरकार के द्वारा यह फैसला किया गया है ताकि तिवारी सीजन में भी लोगों को राहत मिल पाए। इससे तमाम यात्रियों को खुशी मिलेगी। यात्रियों को पानी के लिए कम रेट देना होगा।