{"vars":{"id": "115716:4925"}}

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब ट्रेन में चोर पॉकेटमारो की आएगी सामत, रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

 

Indian Railway: हमारे देश में रोजाना बड़ी संख्या में लोग ट्रेन से सफर करते हैं। रेलवे का नेटवर्क महानगरों से लेकर गांव कस्बा तक फैला हुआ है। रेलवे के लिए पैसेंजर की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती बन जाती है फिर भी रेलवे पैसेंजर की सुरक्षा बखूबी करता है। अक्सर देखा जाता है की ट्रेन में चोर और पॉकेट मार लोगों की परेशानियां बढ़ाते हैं। लेकिन अब ट्रेन में चोर और पॉकेट मारो की शामत आने वाली है।

 

 रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों के प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए हर कोच में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। सीसीटीवी कैमरा दरवाजे के पास लगाए जाएंगे और यह कदम उन और सामाजिक तत्वों और संगठित गिरोह पर लगाम करने में मददगार होगा जो बोले वाले यात्रियों को निशाना बनाते हैं।

 

 इसके लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक उच्च स्तरीय बैठक की जिसमें रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। उत्तरी रेलवे में इसका परीक्षण कर लिया गया है जो की सफल रहा और अब देशभर की ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा।

 हर कोच में चार डम टाइप सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा और दो-दो कैमरे दोनों दरवाजे के पास लगाए जाएंगे। एक इंजन में 6 सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। रेल अधिकारियों ने जानकारी दिया कि यह सभी सीसीटीवी कैमरा बेहद आधुनिक होंगे और यह 100 किलोमीटर प्रति घंटे या उससे अधिक रफ्तार से चल रही ट्रेनों में भी स्पष्ट रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। हम रोशनी में भी यह स्पष्ट रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।

 रेलवे ने कहा कि इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली जाएगी।  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि यात्रियों के निजता से लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा और ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा मुख्य रूप से रेलवे की जिम्मेदारी है जिसका विशेष रूप से ध्यान रखा। सफर के दौरान यात्रियों को कोई समस्या नहीं आए इसके लिए विशेष प्रबंध किया जाएगा।