{"vars":{"id": "115716:4925"}}

क्या आप जानते हैं कौन है वंदे भारत एक्सप्रेस का असली मालिक? रेलवे हर साल इस कंपनी के मालिक को देती है करोड़ों किराया

 

Who owns Vande Bharat train: क्या आपने कभी सोचा है आप जिस चमकते वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर सफर करते हैं उसका असली मालिक कौन है? वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ही नहीं बल्कि भारत की गौरव भी मानी जाती है लेकिन आप इसकी असली मालिक के बारे में नहीं जानते होंगे। आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि रेलवे के द्वारा इस कंपनी के मालिक को हर साल करोड़ों रुपए दिए जाते हैं।

 

 आम भाषा में कहे तो अगर कोई आपसे पूछेगा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का असली मालिक कौन है तो आप कहेंगे कि रेलवे लेकिन यह बिल्कुल भी सही नहीं है। आपको बता दे इस ट्रेन को चेन्नई की एंट्रीगल कोच फैक्ट्री और दूसरी फैक्ट्री में बनाया गया है जो की मेक इन इंडिया का काफी अच्छा उदाहरण है।

 जरा सोचिए रेलवे को हर साल हजारों ट्रेन इंजन डब्बे और पटरिया बनाने या खरीदने पड़े तो इसमें बहुत सारा पैसा खर्च हो जाएगा। अरबो खरबो रुपया लाना किसी भी संगठन के लिए बेहद मुश्किल काम है। इस ट्रेन को बनाने का खर्चा इंडियन रेलवे फाइनेंस कारपोरेशन के द्वारा उठाया जाता है।

 

 इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन यानी की IRFC भारतीय रेलवे के लिए पैसा जूटाती है। आम भाषा में कहे तो यह कंपनी आम लोगों  और बड़ी-बड़ी कंपनियों से बॉन्ड और देबेंचर्स के जरिए पैसा उधार लेती है। हम शब्दों में काहे की आपसे पैसा लेकर कंपनी आपको ही ब्याज देती है। कंपनी के द्वारा पैसा जुटा कर इसे इंडियन रेलवे के कोच इंजन डब्बा नई पटरिया बिछाने का काम किया जाता है। कंपनी जॉब इन सब चीजों को खरीद लेती है तो वह इंडियन रेलवे को यह सब चीज किराए पर देती है।

 रेलवे खुद इंजन पटरिया आदि नहीं खरीदता है बल्कि वह IRFC से इन सब चीजों को रेंट पर लेटा है और इसी से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का निर्माण किया जाता है। हम भाषा में कहे तो केवल रेलवे ही नहीं बल्कि यह कंपनी भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का मालिक है। कंपनी से इस ट्रेन को रेंट पर लेकर रेलवे चलाता है और उसे करोड़ों रुपए हर महीने देता है।